नई दिल्ली/नोएडाः गौतम बुद्ध नगर में शुक्रवार को संपन्न हुए सहकारी संघ के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर एकतरफा जीत दर्ज की है. सभी 6 सहकारी संघों छपरौला, दादरी, जहांगीरपुर, रबूपुरा और थोरा पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. भारतीय जनता पार्टी के गौतमबुद्ध नगर जिला अध्यक्ष विजय भाटी के नेतृत्व में पार्टी ने सभी छह सहकारिता संघ पर विजय प्राप्त की है.
भाटी ने सभी विजय प्रत्याशियों को बधाई देते हुए कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी की डबल इंजन की सरकार की है, जो किसान हितेषी नीतियों एवं कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम से यह जीत प्राप्त हुई है. सहकारिता चुनाव के जिला संयोजक मुनेंद्र नागर ने इस अवसर पर एक बार फिर से सभी जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा कि यह जीत का श्रेय उन सभी जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं के सहयोग और मेहनत से प्राप्त हुई है.
यह भी पढ़ेंः संजय सिंह ने पीएम मोदी की डिग्री पर उठाये सवाल, कहा- अनपढ़ पीएम होने का खामियाजा देश भुगत रहा है
वहीं, जिला उपाध्यक्ष व चुनाव समन्वयक सत्येंद्र नागर, जिला संयोजक स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ वीरे कसाना, जिला कार्यसमिति सदस्य पंकज कसाना, शिवा कनारसी व दनकौर से विजई प्रत्याशी मुन्नी सिंह ने जिला कार्यालय पर अपनी जीत का श्रेय पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय भाटी को देते हुए सभी का धन्यवाद व्यक्त किया है.
इन्होंने दर्ज की जीतः सभी विजय प्रत्याशी दादरी से संजय भाटी, छपरौला से संजय शर्मा, जहांगीरपुर से अनिल कुमार रबूपुरा से दीपेंद्र सिंह, थोरा से जतिन चौधरी सहित सभी ने जीत के लिए पार्टी जिला अध्यक्ष विजय भाटी को धन्यवाद ज्ञापित किया. इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष विजय भाटी ने बलराज प्रधान, प्रेमराज पहलवान, बालकिशन प्रधान, जयकिशन, योगेश कुमार और जतिन कनारसी सहित समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई.
यह भी पढ़ेंः अडानी की शेल कंपनियों में चीनी नागरिक ने किया निवेश, पीएम मोदी बताएं, वे कौन हैंः पवन खेड़ा