नई दिल्ली: महापौर शैली ओबेरॉय ने गुरुवार को दिल्ली नगर निगम की बैठक बुलाई है. इसमें निगम की बहुचर्चित डोर स्टेप डिलीवरी योजना को पास किया जा सकता है. दूसरी तरफ बैठक को विपक्षी दल भाजपा ने बहिष्कार करने का ऐलान किया है. एमसीडी में नेता विपक्ष राजा इकबाल सिंह ने भाजपा पार्षदों को पत्र लिखकर कहा कि पार्टी का आदेश है कि रक्षाबंधन पर आम आदमी पार्टी द्वारा रखे गए हाउस का बहिष्कार करें. सभी पार्षद रक्षाबंधन पर घर पर ही रहकर त्योहार को अपने भाइयों और बहनों के साथ मनाएं.
राखी के त्योहार के दिन बैठक के आयोजन को लेकर कृष्णा नगर वार्ड के भाजपा पार्षद संदीप कपूर ने कहा कि 31 अगस्त को रक्षाबंधन है. इसके बावजूद आम आदमी पार्टी ने हाउस बुलाया है. किसी भी त्योहार के दिन हाउस बुलाने की परंपरा नहीं रही है. रक्षाबंधन का त्योहार भाई बहनों का त्योहार है. इस दिन भाई-बहन एक दूसरे के घर जाते हैं. एक दूसरे से मिलते हैं. त्योहार मनाते हैं, ऐसे में इस दिन हाउस रखना लोकतांत्रिक प्रकिया को रोकने की कोशिश है. यह आम आदमी पार्टी का लोकतंत्र के विरुद्ध चेहरा दिखता है. जिसकी वजह से भारतीय जनता पार्टी 31 अगस्त को आयोजित हाउस का बहिष्कार कर रही है. बीजेपी का कोई भी पार्षद इस बैठक में हिस्सा नहीं लेगा.