नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली नगर निगम के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी 1 तारीख को तनख्वाह देने का वादा कर निगम की सत्ता में आई थी, लेकिन 6 तारीख बीत जाने के बाद भी ग्रुप सी, बी एवं ए की सैलरी का कोई नामोनिशान नहीं है.
राजा इकबाल सिंह ने कहा कि एक तरफ तो दिल्ली के मुख्यमंत्री, दिल्ली सरकार के कर्मचारियों को दिवाली बोनस देने की घोषणा कर रहे हैं और वहीं दूसरी तरफ निगम के कर्मचारी टकटकी लगाए अपनी सैलरी का इंतजार कर रहे हैं. मैं, अरविंद केजरीवाल से पूछना चाहता हूं कि क्या निगम कर्मचारी दिल्ली के नागरिक नहीं है. आम आदमी पार्टी क्यों दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों के साथ दोहरा रवैया अपना रही है. ना तो कर्मचारियों को सैलरी मिल पा रही है और ना ही बोनस और एरियर का भुगतान करने की दिशा में कोई कार्रवाई आम आदमी पार्टी द्वारा नहीं की गई है.