दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Salary to MCD Employees: एमसीडी के कर्मचारियों को अब तक नहीं मिली वेतन, भाजपा ने दी धरना की चेतावनी - एमसीडी कर्मचारियों के वेतन पर भाजपा

एमसीडी में नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह ने निगम के कर्मचारियों को लेकर सीएम केजरीवाल पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आप 1 तारीख को तनख्वाह देने का वादा कर निगम की सत्ता में आई थी, लेकिन 6 तारीख बीत जाने के बाद भी ग्रुप सी, बी एवं ए की सैलरी का कोई नामोनिशान नहीं है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 7, 2023, 1:02 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली नगर निगम के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी 1 तारीख को तनख्वाह देने का वादा कर निगम की सत्ता में आई थी, लेकिन 6 तारीख बीत जाने के बाद भी ग्रुप सी, बी एवं ए की सैलरी का कोई नामोनिशान नहीं है.

राजा इकबाल सिंह ने कहा कि एक तरफ तो दिल्ली के मुख्यमंत्री, दिल्ली सरकार के कर्मचारियों को दिवाली बोनस देने की घोषणा कर रहे हैं और वहीं दूसरी तरफ निगम के कर्मचारी टकटकी लगाए अपनी सैलरी का इंतजार कर रहे हैं. मैं, अरविंद केजरीवाल से पूछना चाहता हूं कि क्या निगम कर्मचारी दिल्ली के नागरिक नहीं है. आम आदमी पार्टी क्यों दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों के साथ दोहरा रवैया अपना रही है. ना तो कर्मचारियों को सैलरी मिल पा रही है और ना ही बोनस और एरियर का भुगतान करने की दिशा में कोई कार्रवाई आम आदमी पार्टी द्वारा नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें :केजरीवाल सरकार ने निगम कर्मियों से किया छलावा, अब तक नहीं मिला सितंबर का वेतन: प्रवीण शंकर कपूर

राजा इकबाल सिंह ने कहा कि अगर दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों को समय पर सैलरी एवं अन्य एरियर नहीं मिला तो हम इसके खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि जब भारतीय जनता पार्टी दिल्ली नगर निगम की सत्ता में थी तो अरविंद केजरीवाल ने निगम को दिए जाने वाले फंड में कटौती करके निगम को पंगु बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. अब तो निगम में भी आम आदमी पार्टी की सरकार है, तो क्यों कर्मचारियों को वेतन एवं अपने एरियर्स के लिए परेशान होना पड़ रहा है. राजा इकबाल ने कहा कि अगर जल्द वेतन जारी नहीं किया जाता है तो वह लोग धरने पर बैठेंगे.

ये भी पढ़ें :दिल्ली सरकार के कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट, सीएम केजरीवाल ने किया ऐलान, जानें कितना मिलेगा बोनस

ABOUT THE AUTHOR

...view details