दिल्ली में BJP ने चलाया जलाशय स्वच्छता अभियान नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी की तरफ से जलाशय स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत दिल्ली की अलग-अलग जलाशयों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने साफ-सफाई की.
संजय झील की भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने की सफाई:पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज वार्ड अंतर्गत संजय झील की भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया. स्थानीय भाजपा पार्षद रेनू चौधरी के नेतृत्व में किए गए इस आयोजन में कृष्णा नगर से भाजपा पार्षद संदीप कपूर विशेष रूप से शामिल हुए और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर घंटों संजय झील के तट की सफाई की.
झील , बावड़ी सहित जलाशयों में चलाया गया स्वच्छता अभियान:संदीप कपूर ने बताया कि 6 अप्रैल से 14 अप्रैल ( डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती) तक सेवा सप्ताह पखवाड़ा मनाया जा रहा है. जिसके तहत पार्टी और कार्यकर्ताओं की तरफ से लगातार सेवा कार्य किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़े के तहत बीजेपी की तरफ से दिल्ली के अलग-अलग झील , बावड़ी सहित जलाशयों में स्वच्छता अभियान चलाया गया.
जलाशयों को बचाकर रखना हमारा दायित्व:संदीप कपूर ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से बच्चों को किताबों का वितरण , मेडिकल कैंप , सफाई अभियान सहित कई कार्यक्रम चलाए जा रहें हैं . कार्यक्रम की आयोजक रेनू चौधरी ने बताया कि जलाशयों का अस्तित्व ना केवल मानव जाति के लिए जरूरी है, बल्कि पेड़ -पौधे , पक्षियों और जानवरों के लिए भी जरूरी है. ऐसे में हमारा दायित्व है कि हम जलाशयों को बचा कर रखें. रेनू चौधरी ने बताया कि संजय झील की सफाई में भारतीय जनता पार्टी ने बहुत योगदान दिया है. वह समय-समय पर किसी झील के आसपास के क्षेत्रों की साफ सफाई में अपना योगदान देते रहते हैं.
ये भी पढ़ें:Love Horoscope : कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए अपना आज का लव राशिफल