दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

डिबेट में भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया पर छेड़ने की धमकी देने का आरोप, AAP प्रवक्ता कराएंगी FIR

न्यूज चैनल पर लाइव डिबेट के दौरान BJP प्रवक्ता गौरव भाटिया का AAP प्रवक्ता को कथित तौर पर छेड़ने की धमकी देने का मामला तूल पकड़ाता जा रहा है. गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर AAP ने FIR कराने की बात कही है.

d
d

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 7, 2023, 7:47 PM IST

Updated : Sep 7, 2023, 8:23 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता रीना गुप्ता भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया पर एफआईआर कराएंगी. गुप्ता ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि बुधवार को एक न्यूज चैनल पर लाइव डिबेट के दौरान भाटिया ने खुलेआम छेड़ने की धमकी दी है. वहीं, इस मामले में गौरव भाटिया ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.

गुप्ता ने आरोप लगाया कि भाजपा हमेशा से महिलाओं के साथ गाली-गलौज और शोषण करने वालों के साथ खड़ी रहती है. इसलिए लाइव डिबेट के दौरान भाटिया की ये कहने की हिम्मत हुई कि मैं इनको छेड़ूगा. आगे चलकर ऐसे ही लोग ब्रजभूषण शरण सिंह और कुलदीप सेंगर बनते हैं. फिर ये लोग बलात्कारियों को संस्कारी बताकर उनके समर्थन में रैली निकालते हैं. मैं उनके खिलाफ एनसीडब्ल्यू और डीसीडब्ल्यू में शिकायत करुंगी और प्रधानमंत्री को भी पत्र लिखूंगी.

10 पेज में BJP नेताओं की लिस्टःAAP की राष्ट्रीय प्रवक्ता ने 10 पन्नों की एक लिस्ट दिखाते हुए दावा किया कि इसमें भाजपा के बड़े-बड़े नेताओं के नाम हैं. जिन्होंने महिलाओं का यौन शोषण किया है. सेंगर, अंकिता भंडारी, उन्नाव, कठुआ समेत ढेरों ऐसे मामले हैं. इनको कानून का कोई डर नहीं है, इसलिए लाइव डिबेट पर ओंछा व्यवहार करते हैं. भाजपा हमेशा ही महिला विरोधी नेताओं साथ खड़ी रहती है. जिन लोगों ने महिलाओं को गालियां दी है या यौन शोषण किया है, उनको भाजपा ने और बढ़ावा दिया है.

यह भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव के लिए अभी से मैदान में उतरी बीजेपी को जवाब देने के लिए आप ने बनाया प्लान

गुप्ता ने आगे कहा कि डिबेट के दौरान जब मैंने भाटिया का विरोध किया, तब उन्होंने कहा कि इसमें गलत क्या है. खुद को वरिष्ठ अधिवक्ता कहने वाले प्रवक्ता गौरव भाटिया को पता होना चाहिए कि कानूनी रूप से छेड़छाड़ करना अपराध है. बुधवार को उन्होंने मेरे साथ जो व्यवहार किया, उसमें आईपीसी की धारा 354, 509 और 503 का केस बनता है. इसके बाद भी गौरव भाटिया ने अपने शब्द वापस नहीं लिए.

उन्होंने कहा कि गौरव भाटिया ये न भूलें कि मैं आम आदमी पार्टी की महिला हूं. हमारी पार्टी और नेता ऐसे मामलों में हमेशा आवाज उठाते रहेंगे. हमारी पार्टी की लीगल टीम ने एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी कर ली है. हम एनसीडब्ल्यू और डीसीडब्ल्यू में शिकायत करेंगे और एफआईआर भी दर्ज कराएंगे.

यह भी पढ़ेंः AAP विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी के खिलाफ चलेगा रिश्वत मांगने का मामला, एलजी ने दी मंजूरी

Last Updated : Sep 7, 2023, 8:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details