नई दिल्ली:भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता हरीश खुराना ने आप विधायक सौरभ भारद्वाज के आरोपों का खंडन किया है. उन्होंने कहा है कि सौरभ भारद्वाज का यह आरोप, यह दर्शाता है कि वह किस तरीके की मानसिकता रखते हैं. उन्होंने कहा कि, यह सब जानते हैं कि तिहाड़ जेल दिल्ली सरकार के अंतर्गत आता है तो वहां ऐसा कैसे हो सकता है.
भाजपा प्रवक्ता हरीश खुराना ने आगे कहा कि हमारे विचार अलग हो सकते हैं, लेकिन सबने देखा है कि किस तरीके से तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन रिजॉर्ट की तरह मजे ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने मनीष सिसोदिया को किसी साजिश के तहत तिहाड़ जेल में नहीं रखा है बल्कि उन्हें कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में जेल भेजा हैं. हरीश खुराना ने कहा कि, आम आदमी पार्टी के नेताओं की निराशा उन्हें इस तरह बयान देने के लिए मजबूर कर रही है. आम आदमी पार्टी को कानून को अपना काम करने देना चाहिए और कोर्ट के फैसले का सम्मान करना चाहिए.