नई दिल्लीः नगर निगम की बकाया को लेकर दिल्ली बीजेपी और केजरीवाल सरकार के बीच घमासान जारी है. पिछले 5 दिनों से नगर निगम के तीनों मेयर 13000 करोड़ रुपये का फंड जारी करने की मांग को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर धरने पर बैठ गए हैं. वहीं अब बीजेपी आम आदमी पार्टी के 62 विधायकों के आवास और दफ्तरों का घेराव भी कर रही है.
इसी बीच पूर्वी दिल्ली स्थित आम आदमी पार्टी के कार्यालय पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने उग्र प्रदर्शन किया और अरविंद केजरीवाल का पुतला फूंका. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता रवि नेगी ने कहा कि जब 65000 करोड़ की बजट में दिल्ली सरकार, एमसीडी के कर्मचारियों को वेतन नहीं दे पा रही है, तो पूरा दिल्ली का विकास कैसे करेगी. वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के विधायक रोहित मेहरोलिया ने प्रदर्शन को फिजूल बताया है.