दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'मन की बात' सुनने गाजियाबाद पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, अटल और मालवीय जी को किया याद - BJP National President JP Nadda

मन की बात कार्यक्रम सुनने के लिए रविवार को गाजियाबाद के मोहन नगर स्थित आईटीएस कॉलेज के ऑडिटोरियम में बड़ी स्क्रीन की व्यवस्था की गई थी. इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गाजियाबाद के स्थानीय बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर मन की बात कार्यक्रम को सुना. जहां पर तमाम बीजेपी कार्यकर्ता, नेता मौजूद रहे.

'मन की बात' सुनने गाजियाबाद पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा
'मन की बात' सुनने गाजियाबाद पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा

By

Published : Dec 25, 2022, 3:47 PM IST

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा

नई दिल्ली/गाजियाबाद: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री माननीय श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती पर गाजियाबाद में मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने गाजियाबाद के स्थानीय बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर मन की बात कार्यक्रम को सुना. कार्यकर्ताओं के बीच अपने संबोधन के दौरान उन्होंने माननीय अटल बिहारी वाजपेई और माननीय पंडित श्री मदन मोहन मालवीय जी को याद किया. इस दौरान बीजेपी के यूपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे. प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को लेकर उन्होंने कुछ बेहद खास बातें भी बताईं.

मोहन नगर के कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम
मन की बात कार्यक्रम सुनने के लिए गाजियाबाद के मोहन नगर स्थित आईटीएस कॉलेज के ऑडिटोरियम में बड़ी स्क्रीन की व्यवस्था की गई थी, जहां पर तमाम बीजेपी कार्यकर्ता, नेता मौजूद रहे. इस दौरान बीजेपी के स्थानीय इकाई के महानगर अध्यक्ष और अन्य नेताओं, कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को व्यवस्थित किया था. जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर प्रधानमंत्री का मन की बात कार्यक्रम सुना. जेपी नड्डा ने कहा 3 अक्टूबर 2014 को मन की बात कार्यक्रम शुरू हुआ था. तब से लेकर अब तक 96 एपिसोड हो चुके हैं. सभी लोग एकाग्र होकर प्रधानमंत्री जी की बात सुनते हैं जिससे पता चलता है कि मन की बात कार्यक्रम की रोचकता और इसका तात्पर्य आज भी जनता के मन को कितना छूता है. जेपी नड्डा ने कहा कि सभी 96 एपिसोड्स में प्रधानमंत्री ने कभी भी किसी एपिसोड का राजनीतिक उपयोग नहीं किया. हमेशा यह मंच उनके लिए गैर राजनीतिक रहा. देश की जनता से गैर राजनीतिक विषयों पर प्रधानमंत्री बात करते हैं जो इस कार्यक्रम की बेहद खूबसूरत बात है. प्रधानमंत्री शिक्षा के विषय पर बात करते हैं, स्वास्थ्य के विषय पर बात करते हैं, योग के बारे में भी चर्चा करते हैं, वह आरोग्य के बारे में भी चर्चा करते हैं. प्रधानमंत्री अलग-अलग सामाजिक विषयों पर इस कार्यक्रम में बातें करते हैं.

अटल जी और मालवीय जी का जीवन प्रेरणा दायक
जेपी नड्डा ने अटल जी और मदन मोहनलवीय जी की जयंती पर उनको श्रद्धांजलि दी. कहा कि इस अवसर पर हम इन दोनों महान आत्माओं को याद करते हैं. हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए. हमें इन महापुरुषों के बताए रास्ते पर चलना चाहिए. कहा कि हम सब लोगों को माननीय अटल बिहारी वाजपेई जी के मार्गदर्शन में चलने का मौका मिला. जिस तरह से उन्होंने सामाजिक राजनीतिक जीवन में कुछ मापदंड खड़े किए, उससे प्रेरित होकर भारतीय जनता पार्टी और अन्य लोगों ने जीवन में त्याग और तपस्या का भाव सीखा. इसलिए आज के दिन उनको याद करना हमारी जिम्मेदारी बनती है. वहीं मदन मोहन मालवीय जी के बारे में उन्होंने कहा कि उनका सामाजिक सांस्कृतिक योगदान काफी अहम है. उन्होंने बनारस में विश्वविद्यालय खड़ा करके मिसाल कायम की. उनसे भी हम काफी प्रेरणा लेते हैं. उन्होंने कहा कि आज मन की बात में मुझे गाजियाबाद आने का मौका मिला जिसके लिए आयोजकों को अच्छे कार्यक्रम के लिए बधाई देता हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details