नई दिल्ली/नोएडाः गौतम बुद्ध नगर के नगर निकाय चुनाव में मतदान से पहले ही रबूपुरा नगर पंचायत में बीजेपी को जीत हासिल हुई है. नगर पंचायत अध्यक्ष सहित 12 सभासद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. गुरुवार को रिटर्निंग ऑफिसर ने सभी को जीत का प्रमाण पत्र दिया. दरअसल, गौतम बुद्ध नगर में दादरी नगर पालिका सहित पांच नगर पंचायत दनकौर, बिलासपुर, जेवर, रबूपुरा और जहांगीरपुर के लिए नगर निकाय चुनाव हो रहे हैं. नामांकन के बाद चुनाव प्रचार शुरू हुआ. वहीं, रबूपुरा नगर पंचायत से अध्यक्ष और 12 सभासद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.
रबूपुरा नगर पंचायत से अध्यक्ष पद पर शशांक सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. 12 सभासद भी निर्विरोध निर्वाचित हुए, जिनमें संजू कुमार, पूजा, शारदा देवी, रोहित सिंघल, धीरज शर्मा, शहनाज बेगम, प्रेम कुमार, पूनम, अनु तायल, कुलदीप शर्मा, साबिया और राकेश मीणा शामिल हैं. नगर पंचायत रबूपुरा के 12 वार्डों में 6 महिला और 6 पुरुष निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.
रबूपुरा नगर पंचायत पर नवनिर्वाचित चेयरमैन शशांक सिंह ने कहा कि हमारी कोशिश रहेगी कि समाज के अंतिम छोर तक केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त हो तथा नगर पंचायत आदर्श बने और मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो. साथ ही सर्वत्र खुशहाली और ऐसी नगर पंचायत बनाने का इरादा है.