दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: CAA के समर्थन में BJP ने कराया काव्योत्सव का आयोजन - CAA

देशभर में CAA और NRC के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं. दूसरी तरफ बीजेपी लोगों के बीच जाकर उन्हें समझाने की कोशिश कर रही है, ताकि लोगों में CAA और NRC को लेकर जागरूकता फैलाई जा सके.

BJP organized in suport of CAA in delhi
CAA के समर्थन में काव्योत्सव

By

Published : Dec 30, 2019, 2:28 PM IST

नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के बारें में लोगों में जागरूकरता फैलाने के लिए बीजेपी ने एक काव्योत्सव का आयोजन किया. यह काव्योत्सव यमुना विहार इलाके में आयोजित किया गया. दरअसल बीजेपी नेता काव्य के जरिए यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि CAA नागरिकता देने वाला बिल है न कि नागरिकता छीनने वाला.

CAA के समर्थन में काव्योत्सव

जनता को जागरूक करने के लिए काव्योत्सव
एक तरफ CAA और NRC को लेकर देशभर में होने वाले विरोध प्रदर्शन के चलते माहौल गरमाया हुआ है. वहीं बीजेपी ने आला कमान से मिले आदेशों का पालन करते हुए लोगों की CAA से होने वाले फायदों से जनता को जागरूक करने के लिए अपने स्तर से प्रयास करने शुरू कर दिए हैं. इसी कड़ी में उत्तर पूर्वी जिले के यमुना विहार बी ब्लॉक स्थित गीता भवन में भाजपा किसान मोर्चा की तरफ से एक काव्योत्सव का का आयोजन किया, जिसमें देशभर से कई नामचीन कवियों ने भाग लिया.

'अब सम्मान से रह सकेंगे शरणार्थी;
इस मौके पर बीजेपी जिलाध्यक्ष अजय महावर ने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल देश के लिए एक बहुत ही जरूरी फैसला था.70 सालों से जो शरणार्थी अपने घर की ओर मुड़ मुड़ कर देख रहे थे. मेरा घर वापस कब बुलाएगा.

उन्होंने कहा कि लोग षड्यंत्र और साजिशें कर रहे हैं, लेकिन देश एक है. मेरे हिंदू, सिख, क्रिश्चयन, पारसी,बौद्ध और जैन भाइयों का देश में स्वागत है. उनकी नागरिकता का रास्ता अब खुल गया है. वह देश में सम्मान के साथ रह सकते हैं. किसी भी बात को लोगों तक पहुंचाने में काव्य कविता एक मजबूत संसाधन है. जब कभी युद्ध लड़ा जाता है तो कवियों की हुंकार से देश के प्रति जनता में मनोबल बढ़ता है.

'देश को आग में झोंकने की कोशिश'
तीन देशों के हमारे हिंदू, सिख और बौद्ध आजाद भारत के बाद करीब 50 सालों से देश में रह रहे लोगों को सम्मान देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी CAA लेकर आए. देश में कांग्रेस, 'आप' और लेफ्ट जैसे राजनीतिक दल विरोध में समाज को उकसाने का काम कर रहे हैं.

देश को आग में झोंकने की भी कोशिश की गई. लेकिन हम लोगों को इस एक्ट के प्रति जागरूक करने और उन्हें जानकारी देने के लिए काव्योत्सव का सहारा ले रहे हैं. इस कार्यक्रम में देशभर से नामी कवियों को हिस्सा लेने के लिए बुलाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details