नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के बारें में लोगों में जागरूकरता फैलाने के लिए बीजेपी ने एक काव्योत्सव का आयोजन किया. यह काव्योत्सव यमुना विहार इलाके में आयोजित किया गया. दरअसल बीजेपी नेता काव्य के जरिए यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि CAA नागरिकता देने वाला बिल है न कि नागरिकता छीनने वाला.
जनता को जागरूक करने के लिए काव्योत्सव
एक तरफ CAA और NRC को लेकर देशभर में होने वाले विरोध प्रदर्शन के चलते माहौल गरमाया हुआ है. वहीं बीजेपी ने आला कमान से मिले आदेशों का पालन करते हुए लोगों की CAA से होने वाले फायदों से जनता को जागरूक करने के लिए अपने स्तर से प्रयास करने शुरू कर दिए हैं. इसी कड़ी में उत्तर पूर्वी जिले के यमुना विहार बी ब्लॉक स्थित गीता भवन में भाजपा किसान मोर्चा की तरफ से एक काव्योत्सव का का आयोजन किया, जिसमें देशभर से कई नामचीन कवियों ने भाग लिया.
'अब सम्मान से रह सकेंगे शरणार्थी;
इस मौके पर बीजेपी जिलाध्यक्ष अजय महावर ने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल देश के लिए एक बहुत ही जरूरी फैसला था.70 सालों से जो शरणार्थी अपने घर की ओर मुड़ मुड़ कर देख रहे थे. मेरा घर वापस कब बुलाएगा.