नई दिल्ली : उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने अपने संसदीय क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बाबरपुर विधानसभा क्षेत्र का नाम बदलने की मांग की है. उन्होंने चुनाव आयोग को लिखे पत्र में बाबरपुर विधानसभा क्षेत्र का नाम बदलकर भगवान परशुराम के नाम पर परशुराम नगर विधानसभा करने की मांग की है. बीजेपी सांसद की तरफ से रखी गई इस मांग पर चुनाव आयोग में हलचल शुरू हो गई है. दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने पत्र पर संज्ञान लेते हुए भारत के निर्वाचन आयोग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी को पत्र लिखकर अवगत कराया है.
21 मार्च को लिखें पत्र में दिल्ली के सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी ललित मित्तल ने भारत के निर्वाचन आयोग को बताया है कि बाबरपुर विधानसभा क्षेत्र का नाम बदलने की मांग की गई है, लेकिन उनके पास इस तरह के कोई दिशानिर्देश उपलब्ध नहीं है या कार्यालय स्तर पर कोई कार्रवाई करने में सक्षम नहीं है. इसलिए इससे संबंधित मामले को आयोग के समक्ष प्रेषित किया जा रहा है, ताकि जो भी आवश्यक कार्रवाई हो आयोग द्वारा की जा सके.