दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मनोज तिवारी ने गीत गाकर केजरीवाल सरकार पर साधा निशाना, कहा- दिल्ली से आसुरी शक्तियों का नाश हो

राजधानी दिल्ली में छठ पूजा पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने किसी का नाम लिए बिना केजरीवाल सरकार पर हमला किया. उन्होंने कहा कि कुछ लोग आस्था को निशाना बनाकर पूर्वांचल के लोगों को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं. अनर्गल आरोप लगाते हैं कि नदी में प्रसाद और सामग्री डालकर उसे गंदा करते हैं.

delhi news
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी

By

Published : Oct 30, 2022, 10:26 PM IST

नई दिल्ली :उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी रविवार को दूसरा पुस्ता सोनिया विहार यमुना तट पर आयोजित छठ सेवा शिविर में पहुंचे. रात्रि विश्राम कर रहे छठ व्रतियों से आशीर्वाद लिया और भगवान भास्कर से दिल्ली के कल्याण की कामना की. शिविर का आयोजन भाजपा जिला उपाध्यक्ष आनंद त्रिवेदी ने किया.

छठ व्रतियों से आशीर्वाद लेने के बाद सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि कुछ लोग आस्था को निशाना बनाकर पूर्वांचल के लोगों को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं. अनर्गल आरोप लगाते हैं कि नदी में प्रसाद और सामग्री डालकर उसे गंदा करते हैं. जबकि, अर्घ्य देने के समय छठ व्रती यमुना में गंगाजल या गाय का दूध डालता है. इससे यमुना प्रदूषित नहीं हो सकती है. यमुना का शुद्धिकरण होता है और छठ घाटों की स्वच्छता से यमुना के घाट भी सुंदर होते हैं.

सांसद मनोज तिवारी

ये भी पढ़ें :Chhath Puja: दिल्ली में लाखों श्रद्धालुओं ने डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य

उन्होंने कहा कि दो साल बाद छठ पूजा हो रही है. इससे मैं खुश हूं, लेकिन मेरी खुशी अधूरी है. मुझे पूरी ख़ुशी तब मिलेगी जब दिल्ली के लाखों लोग यमुना के किनारों पर भगवान भास्कर की पूजा-अर्चना करेंगे. दिल्ली में कुछ राक्षसी प्रवृत्तियां है, जो नहीं चाहती कि पूर्वांचल के लोग महापर्व को यमुना किनारे मनाएं. नए नए षडयंत्र से रोकना चाहते हैं. मैं छठी मैया से कामना करता हूं कि दिल्ली से ऐसी आसुरी शक्तियों का नाश हो ताकि समग्र दिल्ली के विकास और छठ पूजा में आने वाली बाधाएं दूर हो सके और दिल्ली खुशहाल रहे.

ये भी पढ़ें :नवंबर में 10 दिन बंद रहेंगे बैंक, छुट्टियों पर डालिए नजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details