नई दिल्ली:उत्तर पश्चिम दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के सांसद हंसराज हंस ने निगम उपचुनाव के मद्देनजर पूर्वी दिल्ली नगर निगम (EDMC) के कल्याणपुरी और त्रिलोकपुरी वार्ड में पदयात्रा कर बीजेपी उम्मीदवार को वोट देने की अपील की.
हंसराज हंस BJP उम्मीदवार सियाराम कनौजिया के समर्थन में उतरे पदयात्रा कर की वोट की अपील
सूफी गायक हंसराज हंस सबसे पहले कल्याणपुरी पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार सियाराम कनौजिया के लिए पदयात्रा कर वोट देने की अपील की. इसके बाद वह त्रिलोकपुरी पहुंचे जहां उन्होंने ओम प्रकाश के लिए वोट मांगा.
ये भी पढ़ें:-नोएडा एक्सटेंशन के एक चौराहे का नाम रखा कोरोना वॉरियर चौक
5 सीटों पर होंगे चुनाव
इस मौके पर हंसराज हंस ने कहा कि उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में नतीजे आएंगे. बीजेपी ने आम लोगों को टिकट दिया है ताकि लाइन में सबसे पीछे रहने वाले व्यक्ति भी आगे आए, बीजेपी ने सबसे बीजेपी सभी पांचों सीट पर उपचुनाव जीतेगी. दिल्ली नगर निगम की 5 सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. 28 फरवरी को उपचुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे.