नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद के लोनी से भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को पत्र लिख उत्तराखंड में सख्त भू-कानून लागू करने की मांग की है. विधायक नंद किशोर गुर्जर ने उत्तराखंड में विदेशी फंडिंग के सहारे रोहिंग्या और बांग्लादेशियों के फर्जी दस्तावेजों के सहारे स्थानीय लोगों के रोजगार और जमीन पर कब्जे करने का दावा किया है. भाजपा विधायक के मुताबिक, उत्तराखंड कट्टरपंथी देशों और देशविरोधी ताकतों के निशाने पर है.
उत्तराखंड में हालत चिंताजनकः विधायक के मुताबिक, उत्तराखंड करोड़ों सनातनी हिंदूओं की आस्था का केंद्र बिंदु एवं महत्वपूर्ण तीर्थ स्थान है. जिसे अनंतकाल से ऋषियों ने अपने तप से सिद्ध किया है. जहां साक्षात महोदव और अन्य देवी‘-देवता विराजमान है. अब उत्तराखंड की स्थिति चिंताजनक हो गई है. उत्तराखंड में विशेष समुदाय की वृद्धि का अनुपात वर्तमान में केरल और पश्चिम बंगाल से भी अधिक है, जो किसी बड़ी अनहोनी का संकेत है.