दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर बोले बीजेपी विधायक ओपी शर्मा, केजरीवाल को जाग जाना चाहिए - दिल्ली स्कूल कोरोना

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते बीजेपी विधायक ओपी शर्मा ने कहा कि दिल्ली सरकार कंफ्यूज है. उन्होंने कहा कि अब अरविंद केजरीवाल को जाग जाना चाहिए, क्योंकि राजधानी दिल्ली में कोरोना खतरनाक रूप ले रहा है.

op sharma targeted arvind kejriwal
ओपी शर्मा केजरीवाल निशाना

By

Published : Apr 5, 2021, 5:15 PM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए दिल्ली सरकार स्कूल को लेकर कई निर्णय ले रही है. दिल्ली सरकार के आदेश के अनुसार अब 1 अप्रेल से शुरू हुई सत्र 2020-21 में केवल कक्षा 9 से 12 के छात्रों को जरूरी क्‍लासेस के लिए या प्रैक्टिकल/बोर्ड परीक्षा के लिए ही स्कूल बुलाया जा सकता है.

कोरोना को लेकर बोले बीजेपी विधायक का दिल्ली सरकार पर निशाना

दिल्ली के स्कूलों में इस वक्त बोर्ड परीक्षा का प्रैक्टिकल चल रहा है. इस बीच शहादरा जिला के ऋषभ विहार इलाके स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल के कुछ शिक्षकों में कोरोना का संक्रमण पाये जाने के बाद हड़कंप मच गया है. हालांकि स्कूल प्रसाशन का दावा है कि स्कूल की कुछ टीचर को जरूर कोरोना हुआ है, लेकिन किसी बच्चों को कोरोना नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ेंः-आर्य कन्या गुरुकुल में 7 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव, छात्राओं का आरोप- जबरन भेजा जा रहा घर

प्रैक्टिकल देने के लिए आने वाली छात्राओं का भी कहना है कि स्कूल में जरूरी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है. वहीं स्थानीय बीजेपी विधायक ओपी शर्मा ने कहा कि 10वीं और 12वीं के छात्रों की प्रैक्टिकल और परीक्षा छोड़कर स्कूल पूरी तरीके से बंद कर दिया जाना चाहिए. इसके साथ ही परीक्षा में भी सोशल डिस्टेंसिंग का सही तरीके से पालन कराना चाहिए.

ओपी शर्मा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली सरकार कंफ्यूज है. उन्होंने कहा कि अब अरविंद केजरीवाल को जाग जाना चाहिए, क्योंकि राजधानी दिल्ली में कोरोना खतरनाक रूप ले रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details