नई दिल्ली:देश में सर्दी की शुरुआत होते ही कोरोना की रफ्तार भी बढ़ गई है. सबसे ज्यादा कहर राजधानी में है, जहां कोरोना की रफ्तार ने सबसे ज्यादा है, यहां पॉजिटिव और मरने वालों की संख्या में बहुत तेजी दिखाई ही है. जिसके चलते केंद्र से लेकर दिल्ली सरकार तक चिंतित है. कोरोना के इस कहर के बीच दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का एक फोटो वायरल हो रहा है, जिसने नया बवाल खड़ा कर दिया है.
मनीष सिसोदिया के वायरल फोटो पर बीजेपी का वार, कहा- कोरोना को लेकर लापरवाह सरकार - बीजेपी विधायक ओम प्रकाश शर्मा
उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का कथित रूप से सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए एक फोटो वायरल हो रहा है. जिसके बाद बीजेपी इसे लेकर हमलावर हो गई है. बीजेपी विधायक ओम प्रकाश शर्मा ने इसे लेकर मनीष सिसोदिया पर जमकर निशाना साधा है.
वायरल फोटो पूर्वी दिल्ली की है. सोमवार को उप मुख्यमंत्री एक शादी समारोह में शामिल हुए थे, लेकिन यहां वह कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखे, फोटो में मनीष सिसोदिया बिना मास्क के लोगों के साथ बैठे नजर आ रहे है. जिसके बाद भाजपा हमलावर हो गई है. विश्वास नगर से बीजेपी विधायक ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि केजरीवाल और उनके मंत्रियों को गाल बजाने की बीमारी है. इसके अलावा कुछ नही आता.
उन्होंने कहा कि नवंबर शुरुआत में ही कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली थी. लेकिन दिल्ली सरकार ने ध्यान नहीं दिया, इनके मंत्रियों को समाज में एक संदेश देना चाहिए. लेकिन ये सब लापरवाह बने हुए हैं. फोटो में बिना मास्क के उप मुख्यमंत्री लोगों के बीच बैठे हुए हैं तो सवाल उठना लाजमी है कि सरकार दिल्ली की जनता के स्वास्थ्य के लिए कितनी संवेदनशील है.