नई दिल्ली/गाजियाबाद:लोनी से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने आरोप लगाया है कि नगर पालिका चुनाव में फर्जी वोटिंग हुई और इस वजह से उनके कैंडिडेट हार गए. उन्होंने कहा कि इस विषय में चुनाव आयोग को शिकायत दर्ज कराई है और दोबारा से चुनाव की मांग की है. विधायक ने बताया कि इस मामले में एक एफआईआर भी दर्ज कराई गई है. विधायक का कहना है कि जो लोग मर चुके हैं, उनका वोट भी डाला गया.
मामला गाजियाबाद के लोनी इलाके का है, जहां पर 10 मई को नगर पालिका चुनाव के दौरान फर्जी वोटिंग का आरोप लगा है. बीजेपी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि जिन लोगों की मृत्यु हो चुकी है, उनके नाम पर वोट डाले गए. इसके अलावा जो लोग जेल में हैं, उनके नाम भी वोटिंग की गई. उनके नाम का वोट भी डाला गया. यह तमाम तरह की चीजें सामने आई है, जिसमें पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. आरोप है की लोनी में लगभग 40000 वोट फर्जी डाले गए हैं.
उन्होंने कहा की यह पूरी तरह से फ्रॉड है. हर बूथ पर फर्जी वोट डाले गए. विधायक ने कहा कि इस आधार पर हम मांग करते हैं कि चुनाव निरस्त होने चाहिए. इस विषय में हमने निर्वाचन आयोग को भी लेटर भेजा है. विधायक ने आरोप लगाया कि दिल्ली से गाजियाबाद आकर लोग वोट डाल रहे थे. दिल्ली से फर्जी वोटर गाजियाबाद में ठहरे हुए थे. खास बात यह है कि विधायक ने कहा कि ऐसा कुछ अल्पसंख्यक क्षेत्रों में हुआ.