दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबादः BJP विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लगाए आरोप- मरे हुए लोगों ने भी डाले वोट, जानिए पूरा मामला - Allegations of voting by dead people in elections

गाजियाबाद के लोनी से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने नगर पालिका चुनाव में मृत लोगों द्वारा वोटिंग किए जाने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि कई ऐसे लोगों के नाम पर वोट पड़ा, जो कि जेल में हैं. इस संबंध में चुनाव आयोग से शिकायत की गई है और इस संबंध में केस भी दर्ज कराई गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 15, 2023, 1:38 PM IST

लोनी से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर

नई दिल्ली/गाजियाबाद:लोनी से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने आरोप लगाया है कि नगर पालिका चुनाव में फर्जी वोटिंग हुई और इस वजह से उनके कैंडिडेट हार गए. उन्होंने कहा कि इस विषय में चुनाव आयोग को शिकायत दर्ज कराई है और दोबारा से चुनाव की मांग की है. विधायक ने बताया कि इस मामले में एक एफआईआर भी दर्ज कराई गई है. विधायक का कहना है कि जो लोग मर चुके हैं, उनका वोट भी डाला गया.

मामला गाजियाबाद के लोनी इलाके का है, जहां पर 10 मई को नगर पालिका चुनाव के दौरान फर्जी वोटिंग का आरोप लगा है. बीजेपी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि जिन लोगों की मृत्यु हो चुकी है, उनके नाम पर वोट डाले गए. इसके अलावा जो लोग जेल में हैं, उनके नाम भी वोटिंग की गई. उनके नाम का वोट भी डाला गया. यह तमाम तरह की चीजें सामने आई है, जिसमें पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. आरोप है की लोनी में लगभग 40000 वोट फर्जी डाले गए हैं.

उन्होंने कहा की यह पूरी तरह से फ्रॉड है. हर बूथ पर फर्जी वोट डाले गए. विधायक ने कहा कि इस आधार पर हम मांग करते हैं कि चुनाव निरस्त होने चाहिए. इस विषय में हमने निर्वाचन आयोग को भी लेटर भेजा है. विधायक ने आरोप लगाया कि दिल्ली से गाजियाबाद आकर लोग वोट डाल रहे थे. दिल्ली से फर्जी वोटर गाजियाबाद में ठहरे हुए थे. खास बात यह है कि विधायक ने कहा कि ऐसा कुछ अल्पसंख्यक क्षेत्रों में हुआ.

ये भी पढ़ेंः जानें, आखिर क्यों डीके शिवकुमार ने कहा, मैं दिल्ली नहीं जाऊंगा!

बीजेपी विधायक ने मांग की है कि इस बात की जांच होनी चाहिए कि कितने लोगों के फर्जी आधार कार्ड बनाए गए थे. उन्होंने कहा कि पूरा रैकेट का खुलासा होगा, जिसमें उन्होंने कुछ राजनीतिक दलों पर भी आरोप लगाए हैं. वहीं आपको बता दें कि उन्होंने कहा कि एफआईआर दर्ज हो चुकी है.

ये भी पढ़ेंः Supreme Court News : न्यायपालिका पर टिप्पणी को लेकर उपराष्ट्रपति, रीजीजू के खिलाफ याचिका पर सुनवाई करेगा न्यायालय

ABOUT THE AUTHOR

...view details