नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद के इंजीनियरिंग कॉलेज में जय श्री राम बोलने को लेकर हुए विवाद के मामले में पुलिस का कहना है कि कॉलेज का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें स्टूडेंट और फैकल्टी के बीच में संवाद नजर आ रहा है. इस प्रकरण में पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है. कॉलेज प्रशासन से बात हो गई है. छात्रों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. अध्यापिका के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं.
अब यह मामला राजनीतिक रंग पकड़ रहा है. लोनी के भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर का कहना है कि ABES कॉलेज की प्रोफेसर द्वारा जो जय श्री राम बोलने पर आपत्ति जाहिर की गई है वह शर्मनाक है. गाजियाबाद पुलिस को इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए. रासुका के तहत कार्रवाई कर जानी चाहिए. इस तरह के प्रोफेसर को निकाला जाना चाहिए. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर कार्रवाई नहीं होती है तो कॉलेज को चलने नहीं दिया जाएगा.