नई दिल्ली:गांधीनगर विधानसभा से बीजेपी विधायक अनिल बाजपेई ने दिल्ली सरकार के वैक्सीनेशन कार्यक्रम पर सवाल उठाया है. इसके साथ ही उन्होंने कई सुझाव भी दिए हैं.
विधायक की शिकायत
अनिल बाजपाई ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर कहा कि उनके निर्वाचन क्षेत्र में 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लिए चल रहे कोविड-19 टीकाकरण अभियान में क्षेत्र के निवासीयों ने स्लॉट बुक कराने में हो रही परेशानियों की शिकायत की है. अनिल वाजपेई ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में क्षेत्र के बाहर के व्यक्ति अपना स्लॉट बुक कर टीका लगा रहे हैं. जिसकी वजह से क्षेत्र के लोगों को टीका नहीं लग पा रहा है.