दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रामवीर सिंह बिधूड़ी बोले- केजरीवाल के खिलाफ भी होगा मुकदमा, जाएंगे जेल

कृष्णा नगर विधानसभा में आयोजित जन चेतना अभियान कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि ये अगर इतने ही कट्टर ईमानदार है तो सिसोदिया को हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट से जमानत क्यों नहीं मिल रही है. केजरीवाल का भी जेल जाना तय है.

delhi news
रामवीर सिंह बिधूड़ी

By

Published : May 11, 2023, 11:10 AM IST

नई दिल्ली: सीएम आवास के निर्माण को लेकर भाजपा अरविंद केजरीवाल सरकार को घेरने में जुटी है. इसी के तहत दिल्ली के सभी विधानसभा में जन चेतना अभियान शुरू किया गया है. बुधवार देर शाम कृष्णा नगर विधानसभा में आयोजित जन चेतना अभियान कार्यक्रम का आयोजन भारतीय जनता पार्टी की तरफ से किया गया. इस कार्यक्रम में दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी, दिल्ली बीजेपी प्रदेश महामंत्री हर्ष मल्होत्रा, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डॉ. अनिल गोयल, शाहदरा जिला बीजेपी अध्यक्ष लता गुप्ता के अलावा स्थानीय बीजेपी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रामवीर सिंह बिधूड़ी ने अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि वह गाड़ी, बंगला, सुरक्षा कुछ भी नहीं लेंगे, लेकिन आज उन्होंने अपने बंगले के निर्माण में दिल्ली की जनता का 171 करोड़ रुपये खर्च कर दिया. वह 50 लाख की लक्जरी गाड़ी में चलते है. भारी भरकम सुरक्षा व्यवस्था उन्हें मिली है.

ये भी पढ़ें :Delhi School Admissions: दिल्ली सरकार के स्कूलों में साल भर मिलेगा छठी से आठवीं क्लास में दाखिला

उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा और जेल जाना तय है. उन्होंने सवाल किया कि ये अगर इतने ही कट्टर ईमानदार है तो सिसोदिया को हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट से जमानत क्यों नहीं मिल रही है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि केजरीवाल सरकार में शराब घोटाला, DTC बस घोटाला, स्कूलों में कमरे बनवाने घोटाला, हवाला घोटाला और अब शीश महल घोटाला भी घोटाला हुआ है.

कार्यक्रम के संयोजक डॉ अनिल गोयल ने कहा कि जन चेतना अभियान के माध्यम से दिल्ली सरकार के घोटालों को जनता के बीच पहुंचाया जा रहा है. यह अभियान दिल्ली की सभी विधानसभा में चलाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details