दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बीजेपी नेता ने साधा केजरीवाल सरकार पर निशाना, लगाया नाकामी छुपाने का आरोप

कोरोना संबंधी मुद्दों को लेकर भाजपा नेता महेश गिरी ने केजरीवाल सरकार को निशाने पर लिया है. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर नाकामी छुपाने के लिए बहाने बनाने का आरोप लगाया है.

bjp leader mahesh giri targeted kejriwal over corona cases in delhi
बीजेपी नेता महेश गिरी ने साधा केजरीवाल पर निशाना

By

Published : Jun 10, 2020, 7:28 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में एक तरफ कोरोना संक्रमण की भयावहता बढ़ती जा रही है. वहीं दूसरी तरफ इसे लेकर केंद्र की भाजपा और राज्य की आम आदमी पार्टी के बीच भी आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है. दिल्ली के अस्पतालों में सिर्फ दिल्लीवालों के इलाज को लेकर किए गए केजरीवाल सरकार के फैसले को उपराज्यपाल अनिल बैजल द्वारा बदलने के बाद तल्खियां कुछ ज्यादा ही बढ़ गईं हैं.

बीजेपी नेता महेश गिरी ने साधा केजरीवाल पर निशाना

महेश गिरी का हमला

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव और पूर्वी दिल्ली से सांसद महेश गिरी ने आज जनसंपर्क अभियान के दौरान ईटीवी भारत से बातचीत में कोरोना के मुद्दे पर केजरीवाल सरकार को घेरा. उपराज्यपाल द्वारा केजरीवाल सरकार का फैसला पलटने और उस पर आम आदमी पार्टी द्वारा भाजपा पर निशाना साधने को लेकर महेश गिरी ने कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है और देशभर के लोगों का अधिकार हैं कि वे दिल्ली आकर इलाज कराएं.

इलाज से वंचित नहीं कर सकते

महेश गिरी ने यह भी कहा कि मोदी सरकार की तरफ से जो स्वास्थ्य सुविधाएं देशभर को दी जा रही हैं, उसे भी लंबे समय तक अरविंद केजरीवाल ने रोके रखा और बाद में लागू किया. उन्होंने कहा कि दिल्लीवालों के हक में जो था, उसे उपराज्यपाल ने दिलाने का काम किया है क्योंकि आप किसी को इलाज से वंचित नहीं रख सकते.


नाकामी छुपाने का आरोप

इधर आम आदमी पार्टी इस फैसले के पीछे यह आधार बता रही है कि भाजपा शाषित राज्यों में स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं हैं. इसलिए भाजपा वहां के लोगों को दिल्ली लाना चाहती है. इस पर महेश गिरी ने कहा कि दिल्ली में कितने ऐसे लोग हैं, जो हरियाणा और नोएडा में जाकर इलाज कराते हैं. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार नाकाम साबित हुई है, इसलिए नाकामी छुपाने के लिए ऐसे बयान दिए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details