नई दिल्लीःराजधानीदिल्ली से अभी भी मजदूरों का पलायन हो रहा है. वहीं तमाम सरकारी दावे हवा-हवाई दिख रहे हैं. सरकारें गरीबों के लिए एक के बाद एक पैकेज की घोषणाएं कर रही हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही नजर आ रही है. मजदूर अब रात के अंधेरे में पैदल अपने गांव जाने को मजबूर हैं.
पलायन कर रहे मजदूरों की BJP नेता गजेंद्र यादव ने की मदद - बीजेपी नेता
रोज नई-नई घोषणाओं के बीच दिल्ली से मजदूरों का पलायन जारी है. मजदूर अभी भी पैदल सैकड़ों किलोमीटर अपने गांव की ओर जा रहे हैं.
![पलायन कर रहे मजदूरों की BJP नेता गजेंद्र यादव ने की मदद BJP leader Gajendra Yadav helped migrating workers during lockdown](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7189714-thumbnail-3x2-aa.jpg)
पलायन कर रहे मजदूरों की BJP नेता गजेंद्र यादव ने की मदद
मजदूरों की BJP नेता गजेंद्र यादव ने की मदद
वहीं महरौली इलाके से निकले मजदूरों को बीजेपी के मंत्री गजेंद्र यादव मिल गए. मजदूरों ने बीजेपी नेता को अपनी आपबीती सुनाई. वहीं गजेंद्र यादव ने सभी मजदूरों को वापस भेजा और बच्चों के लिए फल, दूध, बिस्किट और कुछ नगद रुपए भी दिए. बीजेपी नेता ने मजदूरों से वादा किया कि वे आगे भी उनकी मदद करते रहेंगे और अपनी पार्टी मे भी ये बात उठाएंगे.