नई दिल्ली:भाजपा नेता अमित मालवीय ने एक न्यूज आर्टिकल को लेकर न्यूज वेबसाइट द वायर के खिलाफ दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई है. मालवीय ने द वायर के प्रमोटर समेत खबर से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 468, 471, 469 व 500 के तहत शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने बताया कि, हमें मामले में शिकायत मिली है, जल्द ही इसकी जांच कर कार्रवाही की जाएगी.
दरअसल भाजपा नेता अमित मालवीय ने द वायर पर 6 अक्टूबर 2022 को पब्लिश किए गए एक आर्टिकल को लेकर शिकायत दर्ज कराई है. मालवीय के अनुसार, इस आर्टिकल में यह दावा किया गया था की मेटा कंपनी (फेसबुक और व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की पैरंट कंपनी) ने कई अकाउंट्स, कुछ पोस्ट्स के बाद डिलीट कर दिए. द वायर के आर्टिकल में यह दावा किया गया है कि मेटा कंपनी के अधिकारी लगातार भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और पदाधिकारियों के संपर्क में हैं और उनके अनुसार किए गए पोस्ट को डिलीट व प्रमोशन कराने में हस्तक्षेप कर रहे हैं. आर्टिकल में यह भी कहा गया है कि मेटा के अधिकारी, पार्टी के हित में आलेखों को समाप्त एवं अधिक प्रसारित करते हैं.