दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

भाजपा नेता अमित मालवीय ने 'द वायर' के खिलाफ क्राइम ब्रांच में दर्ज कराई शिकायत - दिल्ली लेटेस्ट न्यूज

बीजेपी नेता अमित मालवीय (BJP leader Amit Malviya) ने क्राइम ब्रांच में न्यूज वेबसाइट द वायर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. इस वेबसाइट ने एक आर्टिकल में यह दावा किया था कि मेटा कंपनी के अधिकारी लगातार भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के संपर्क में हैं.

भाजपा नेता अमित मालवीय
भाजपा नेता अमित मालवीय

By

Published : Oct 29, 2022, 8:07 PM IST

Updated : Oct 29, 2022, 10:13 PM IST

नई दिल्ली:भाजपा नेता अमित मालवीय ने एक न्यूज आर्टिकल को लेकर न्यूज वेबसाइट द वायर के खिलाफ दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई है. मालवीय ने द वायर के प्रमोटर समेत खबर से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 468, 471, 469 व 500 के तहत शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने बताया कि, हमें मामले में शिकायत मिली है, जल्द ही इसकी जांच कर कार्रवाही की जाएगी.

दरअसल भाजपा नेता अमित मालवीय ने द वायर पर 6 अक्टूबर 2022 को पब्लिश किए गए एक आर्टिकल को लेकर शिकायत दर्ज कराई है. मालवीय के अनुसार, इस आर्टिकल में यह दावा किया गया था की मेटा कंपनी (फेसबुक और व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की पैरंट कंपनी) ने कई अकाउंट्स, कुछ पोस्ट्स के बाद डिलीट कर दिए. द वायर के आर्टिकल में यह दावा किया गया है कि मेटा कंपनी के अधिकारी लगातार भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और पदाधिकारियों के संपर्क में हैं और उनके अनुसार किए गए पोस्ट को डिलीट व प्रमोशन कराने में हस्तक्षेप कर रहे हैं. आर्टिकल में यह भी कहा गया है कि मेटा के अधिकारी, पार्टी के हित में आलेखों को समाप्त एवं अधिक प्रसारित करते हैं.

दर्ज कराई गई शिकायत की प्रति

यह भी पढ़ें-भाजपा नेता मालवीय प्रतिष्ठा धूमिल करने के लिए 'द वायर' के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज कराएंगे

इसके अतिरिक्त द वायर ने 10 अक्टूबर को एक बार फिर इस संबंध में एक आर्टिकल पब्लिश किया जिसके बाद मेटा कंपनी के भारत प्रभारी में अपना स्पष्टीकरण भी जारी किया था. हालांकि 27 अक्टूबर को न्यूज वेबसाइट ने अपने आलेखों को लेकर स्पष्टीकरण जारी किया था. अब इस मामले में अमित मालवीय ने दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच को शिकायत दी है. इसमें सिद्धार्थ वरदराजन, संपादक एमके वेणु समेत खबर से जुड़े सभी लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है.

Last Updated : Oct 29, 2022, 10:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details