दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गीता कॉलोनी में BJP ने की 'प्लास्टिक दो, थैला लो' अभियान की शुरुआत - कपडें के थैले प्रयोग करें

कृष्णा नगर की गीता कॉलोनी में फ्री हेल्थ चेकअप कैम्प संचालन के दौरान बीजेपी चिकित्सा प्रकोष्ठ दिल्ली के सहप्रभारी डॉ. अनिल गोयल ने 'प्लास्टिक दो, थैला लो' अभियान की शुरुआत की.

कृष्णा कॉलोनी ‘प्लास्टिक दो, थैला लो’ ETV BHARAT

By

Published : Sep 22, 2019, 9:51 AM IST

नई दिल्ली: कृष्णा नगर की गीता कॉलोनी में फ्री हेल्थ चेकअप कैम्प संचालन और मुफ्त दवाईयों का वितरण किया गया. कैम्प संचालन के दौरान यूरोलॉजी सेंटर के संचालक और बीजेपी चिकित्सा प्रकोष्ठ दिल्ली के सहप्रभारी डॉ. अनिल गोयल ने 'प्लास्टिक दो, थैला लो' अभियान की शुरुआत की.

'प्लास्टिक दो, थैला लो' अभियान की शुरुआत

कृष्णा नगर की गीता कॉलोनी स्थित अखाड़े वाली गली में अभियान की शुरूआत की गई. जिसमें डॉ. गोयल ने कहा कि भारत प्रदूषण नियंत्रण संघ (IPCA) से मिलकर गलियों मे प्लास्टिक इकट्ठा किया करने के साथ-साथ कपड़े के थैलों का वितरण किया जा रहा है. IPCA प्लास्टिक कचरा को इकट्ठा करके विद्युत ऊर्जा उत्पन्न कर रही है.

प्लास्टिक उपयोग ना करने की शपथ
उन्होनें अखाड़े वाली गली के घर-घर में जाकर प्लास्टिक के थैले और सामान से होने वाले नुकसान के बारे में बताया और स्थानीय लोगों को प्लास्टिक उपयोग ना करने की शपथ दिलाई.

'कपडें के थैले प्रयोग करें'
उनके साथ पूर्वी दिल्ली नगर निगम पार्षद संदीप कपूर ने स्थानीय लोगों को कपड़े के थैले बांटे. उन्होने प्लास्टिक के थैले को छोड़कर कपडें के थैले और सामान प्रयोग करने की सलाह दी. फ्री हेल्थ चेकअप कैम्प संचालन के दौरान करीब 300 स्थानीय निवासियों को मुफ्त स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ मुफ्त दवाईयां वितरित की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details