नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश की ओर से राम मनोहर लोहिया अस्पताल के कोविड-सेंटर के बाहर कोरोना मरीजों के परिजनों को भोजन फल और पानी वितरित किया. यह सेवा पार्टी के सेवा ही संगठन अभियान के तहत कई दिनों से चल रही है, जिसके तहत भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बासू रुख्खड भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक गोयल पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद मनोज तिवारी ने पीड़ित जन के परिवारजनों को भोजन पानी और फल का वितरण किया.
दिल्ली सरकार अपनी राजनीति चमकाने में लगी
इस अवसर पर सांसद एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी निरंतर पीड़ितों और उनके परिवार जनों की मदद करने में लगी हुई है. सेवा ही संगठन अभियान के तहत सूखा राशन, दवाइयां, मास्क सैनिटाइजर, भोजन वितरित कर पीड़ितों की मदद कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार कोरोना महामारी से निजात दिलाने के लिए निरंतर और अपने सतत प्रयास कर रही है.
साथ ही उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में जब सभी संगठन और समाज सेवी संस्थाएं और भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता महामारी से पीड़ित लोगों की मदद में लगा हुआ है. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार के तमाम विधायक और मंत्री ऑक्सीजन की कालाबाजारी राहत कार्यों के लिए तय राशि का विज्ञापन देकर अपनी फोटो चमकाने और आरोप एवं प्रत्यारोप की राजनीति में लगे हुए हैं. जबकि यह समय मानवीयता के आधार पर पीड़ितों की मदद करने का है. जिसमें भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश और उसका हर कार्यकर्ता सतत प्रयास कर रहा है.
ये भी पढ़ें:-सांसद मनोज तिवारी ने जरूरतमंदों को 500 राशन किट बांटे
सेवा ही संगठन अभियान के तहत भोजन वितरण