EDMC: स्टैंडिंग कमेटी चेयरमैन और डिप्टी चेयरमैन पद के लिए भाजपा पार्षदों ने किया नामांकन, जीत तय - वीर सिंह पंवार ने स्थाई समिति अध्यक्ष
पूर्वी दिल्ली नगर निगम में स्थाई समिति के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के लिए बीजेपी पार्षदों ने नामांकन दाखिल किया. दोनों ही पद का निर्वाचन 16 जुलाई को होगा.
नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली नगर निगम में स्थाई समिति के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के लिए बीजेपी पार्षदों ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया. दोनों ही पद का निर्वाचन 16 जुलाई को होगा. पूर्वी दिल्ली नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी बहुमत में है. ऐसे में दोनों ही पद पर भाजपा पार्षदों का जीतना तय है.
पूर्वी दिल्ली नगर निगम के नेता सदन सतपाल सिंह ने बताया कि दिलशाद गार्डन वार्ड से भाजपा पार्षद वीर सिंह पंवार ने स्थाई समिति अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया. जबकि उपाध्यक्ष पद पर घोण्डली वार्ड से निगम पार्षद दीपक मल्होत्रा ने नामाकन किया. वहीं विपक्ष की तरफ से किसी ने भी नामांकन दाखिल नहीं किया वीर सिंह पवार और दीपक मल्होत्रा का जीतना तय है.