नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) मुख्यालय पर भाजपा पार्षद, सोमवार को धरना पर बैठ गए. हाथों में पोस्टर लिए भाजपा पार्षदों ने आम आदमी पार्टी (आप) के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. भाजपा पार्षदों का आरोप है कि दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही निगम के हजारों कर्मचारियों का कांट्रैक्ट खत्म कर दिया गया है. हालांकि, मेयर शैली ओबरॉय की तरफ से पहले साफ कर दिया जा चुका है कि ऐसे कर्मचारियों की सेवा का विस्तार किया जाएगा और उनका कॉन्ट्रैक्ट आगे बढ़ाया जाएगा. लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक फैसला नहीं लिया गया है.
प्रदर्शन में शामिल भाजपा पार्षद शिखा राय ने कहा कि, दिल्ली नगर निगम में वर्षों से सैकड़ों कर्मचारी कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे हैं, जिन्हें आप की सरकार ने एक झटके में हटा दिया है. इनकी सेवा 31 मार्च को समाप्त कर दी गई. इनमें डाटा एंट्री ऑपरेटर, माली, डीबीसी कर्मचारी सहित अन्य विभागों में कार्यरत सैकड़ों कर्मचारी शामिल हैं. शिखा राय ने कहा कि एक तरफ जहां आम आदमी पार्टी देशभर में जाकर दिल्ली के लाखों लोगों को रोजगार देने का दावा कर रही है, वहीं दूसरी तरफ निगम में सरकार बनते ही एक झटके में हजारों लोगों को बेरोजगार कर दिया. इससे लाखों लोग प्रभावित होंगे.