नई दिल्लीःपूर्वी दिल्ली नगर निगम में स्वास्थ्य और डेम्स कमिटी की बजट पर होने वाली चर्चा को स्थगित किये जाने पर नेता विपक्ष मनोज त्यागी ने बीजेपी पार्षदों पर नौटंकी करने का आरोप लगाया है.
बजट की मीटिंग स्थगित कर बीजेपी पार्षद कर रहे नौटंकी
मनोज त्यागी ने कहा कि बजट जैसी महत्वपूर्ण मीटिंग को स्थगित कर भाजपा पार्षद उपवास की नौटंकी करने में लगे हुए हैं. उन्हें इस बात की चिंता नहीं है कि इससे निगम के कामों का कितना नुकसान हो रहा है. मनोज त्यागी ने कहा कि 13000 करोड़ की झूठी मांग को लेकर दिल्ली के तीनों मेयर मुख्यमंत्री आवास पर धरना का ड्रामा कर रहे हैं. त्यागी ने कहा कि बीजेपी निगम के कर्मचारियों को वेतन तक नहीं दे पा रही है.