नई दिल्ली: लॉकडाउन में मिली छूट के बाद से अपराधी भी बड़ी संख्या में सक्रिय हो गए हैं. ताजा मामला राजेन्द्र नगर से सामने आया है, जिसका शिकार पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर बने हैं. बदमाश उनके घर के बाहर से पिता की फॉर्च्यूनर गाड़ी चोरी कर ले गए. उनकी शिकायत पर राजेन्द्र नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. वहीं चोरी का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है.
BJP सांसद गौतम गंभीर के पिता की एसयूवी कार चोरी - Gautam Gambhir SUV Car Stolen
पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर चोरों का शिकार हो गए हैं. बदमाश उनके घर के बाहर से उनके पिता की फॉर्च्यूनर गाड़ी चोरी कर ले गए.
उन्होंने बुधवार शाम को घर के बाहर गाड़ी खड़ी की थी. गुरुवार सुबह जब परिवार के सदस्य जागे तो उन्होंने देखा कि घर के बाहर खड़ी गाड़ी वहां पर मौजूद नहीं है. इसके बाद उन्हें पता लगा कि किसी ने गाड़ी चुरा ली है. उन्होंने मामले की शिकायत राजेंद्र नगर पुलिस से की.
पुलिस सूत्रों का कहना है कि मामला भाजपा के सांसद से जुड़ा होने के चलते जिले की कई टीमें गाड़ी की तलाश में लगाई गई हैं. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वारदात के पीछे किस गैंग का हाथ है. इसके अलावा जिले में सक्रिय वाहन चोर के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है.