दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली की जनता डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया से त्रस्त, केजरीवाल आंकड़ा छुपाने में व्यस्त: राजा इकबाल सिंह - BJP Attacks On AAP Govt

दिल्ली में डेंगू का खतरा बढ़ गया है. राजा इकबाल सिंह ने इस समस्या पर आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राजधानी में डेंगू की स्थिति भयावह है. मृत्युदर बढ़ी है. प्रदेश की जनता इससे त्रस्त है. सरकार आंकड़े छुपाने में लगी है.

राजा इकबाल सिंह
राजा इकबाल सिंह

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 26, 2023, 10:30 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में डेंगू को लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. मंगलवार को निगम की बैठक में नेता विपक्ष राजा इकबाल सिंह ने दिल्ली सरकार को घेरा. उन्होंने सरकार पर सफाई कर्मचारियों के शोषण करने का आरोप लगाया. कहा कि केजरीवाल सरकार की गुड गवर्नेंस का मतलब है सफाई कर्मचारियों का शोषण करना.

मेयर शैली ओबरॉय अपने हर निरीक्षण में कर्मचारी को निलंबित कर अपनी पीठ थपथपाती हैं. उन्होंने मेयर से सवाल पूछा कि क्या पूरी दिल्ली ठीक है, क्या कहीं कोई अवैध निर्माण नहीं हो रहा, कोई भी सड़क टूटी नहीं है? प्रत्येक समस्या का हल सफाई कर्मचारी को निलंबित करने से हो जाएगा?

सिंह ने कर्मचारियों की बर्खास्तगी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि डीबीसी कर्मचारियों का मनोबल बिल्कुल टूटा हुआ है. कीटनाशक की खरीद से संबंधित कोई भी रिकॉर्ड एमसीडी के पास उपलब्ध नहीं है. इससे पता चलता है कि निगम के पास मच्छरों की रोकथाम के लिए पर्याप्त मात्रा में कीटनाशक उपलब्ध नहीं है.

नेता विपक्ष ने आप सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार के लचर रवैये के चलते दिल्ली में डेंगू की स्थिति भयावह है एवं मृत्युदर भी बढ़ी है. प्रदेश की जनता डेंगू से त्रस्त है. सरकार आंकड़े छुपाने में व्यस्त है. उन्होंने कहा कि 5 अगस्त से डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया के आंकड़े निगम द्वारा जारी नहीं किए गए हैं.

बता दें, एमसीडी नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आप सरकार दिल्ली के नागरिकों पर एक और बोझ डालना चाहती थी. भवन का नक्शा पास कराने के लिए कंपनसेट्री चार्ज लगाने का प्रस्ताव था. इसके बाद यहां भवन निर्माण करना महंगा हो जाता एवं अवैध निर्माण को बढ़ावा मिलता. भारतीय जनता पार्टी के विरोध के पश्चात इस प्रस्ताव को स्थगित करना पड़ा.

ये भी पढ़ें:

  1. बीजेपी का केजरीवाल को चेतावनी, कहा- डेंगू का डाटा 24 घंटे में जारी करें नहीं तो सीएम आवास का करेंगे घेराव
  2. डेंगू से लड़ाई के लिए दिल्ली सरकार ने शुरू किया फ़ॉगिंग अभियान, MCD ने 64 थानों के अफसरों को भेजा नोटिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details