नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में डेंगू को लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. मंगलवार को निगम की बैठक में नेता विपक्ष राजा इकबाल सिंह ने दिल्ली सरकार को घेरा. उन्होंने सरकार पर सफाई कर्मचारियों के शोषण करने का आरोप लगाया. कहा कि केजरीवाल सरकार की गुड गवर्नेंस का मतलब है सफाई कर्मचारियों का शोषण करना.
मेयर शैली ओबरॉय अपने हर निरीक्षण में कर्मचारी को निलंबित कर अपनी पीठ थपथपाती हैं. उन्होंने मेयर से सवाल पूछा कि क्या पूरी दिल्ली ठीक है, क्या कहीं कोई अवैध निर्माण नहीं हो रहा, कोई भी सड़क टूटी नहीं है? प्रत्येक समस्या का हल सफाई कर्मचारी को निलंबित करने से हो जाएगा?
सिंह ने कर्मचारियों की बर्खास्तगी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि डीबीसी कर्मचारियों का मनोबल बिल्कुल टूटा हुआ है. कीटनाशक की खरीद से संबंधित कोई भी रिकॉर्ड एमसीडी के पास उपलब्ध नहीं है. इससे पता चलता है कि निगम के पास मच्छरों की रोकथाम के लिए पर्याप्त मात्रा में कीटनाशक उपलब्ध नहीं है.