नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में चोरों के हौसले काफी बुलंद है. यहां बाइक चोरी करने आए चोर को जब गाड़ी के मालिक ने रंगे हाथ पकड़ लिया तो उसने पिस्तौल निकाल ली. इस मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस में मौके का मुआयना भी किया है. अब तक चोर की पहचान नहीं हो पाई है.
एसीपी ने दी मामले की जानकारी:एसीपी ज्ञान प्रकाश राय के मुताबिक, 20 सिंतबर को एक वीडियो संज्ञान में आया, जिसमे एक व्यक्ति बाइक चोरी करने का प्रयास करता है. जब बाइक का मालिक गाड़ी के पास पहुंचता है तो वह उसे फायर आर्म्स दिखाकर भाग जाता है. वीडियो मोदीनगर थाना क्षेत्र का है. पीड़ित व्यक्ति से संपर्क कर तहरीर प्राप्त कर मुकदमा पंजीकृत किया गया है. अभियुक्त की पहचान व गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया है. पुलिस दावा कर रही कि जल्द बदमाश की गिरफ्तारी की जाएगी. पुलिस को शक है कि यह बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था.