दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Ghaziabad Crime: गाजियाबाद में बाइक चोर को रंगे हाथ पकड़ा तो तान दी पिस्टल, देखें वीडियो - गाजियाबाद में चोरों के हौसले बुलंद

गाजियाबाद में बाइक चोर को गाड़ी मालिक ने जब रंगे हाथ पकड़ा तो उसने पिस्टल तान दी. पुलिस एफआईआर दर्ज कर चोर की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 20, 2023, 8:53 PM IST

गाजियाबाद में बाइक चोर

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में चोरों के हौसले काफी बुलंद है. यहां बाइक चोरी करने आए चोर को जब गाड़ी के मालिक ने रंगे हाथ पकड़ लिया तो उसने पिस्तौल निकाल ली. इस मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस में मौके का मुआयना भी किया है. अब तक चोर की पहचान नहीं हो पाई है.

एसीपी ने दी मामले की जानकारी:एसीपी ज्ञान प्रकाश राय के मुताबिक, 20 सिंतबर को एक वीडियो संज्ञान में आया, जिसमे एक व्यक्ति बाइक चोरी करने का प्रयास करता है. जब बाइक का मालिक गाड़ी के पास पहुंचता है तो वह उसे फायर आर्म्स दिखाकर भाग जाता है. वीडियो मोदीनगर थाना क्षेत्र का है. पीड़ित व्यक्ति से संपर्क कर तहरीर प्राप्त कर मुकदमा पंजीकृत किया गया है. अभियुक्त की पहचान व गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया है. पुलिस दावा कर रही कि जल्द बदमाश की गिरफ्तारी की जाएगी. पुलिस को शक है कि यह बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था.

चोरों के हौसले बुलंद:गाजियाबाद में हाल ही में पुलिस ने एक बड़े वाहन चोर गैंग का खुलासा किया था. उसके बावजूद इस वारदात से यह साफ हो जाता है कि चोर अपनी हरकतों से बाज आने वाले नहीं है. मोदीनगर के जिस रोड पर यह वारदात हुई है, यह काफी व्यस्त रहता है. ऐसे में बदमाश यहां चोरी की कोशिश करता है और फिर पिस्तौल दिखाकर फरार भी हो जाता है. यह घटना कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करता है. बहरहाल पुलिस का दावा है कि जल्द चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

  1. Delhi Crime: भगवान के घर में चोरों का डाका, देखें मंदिर में चोरी का LIVE वीडियो
  2. दिनदहाड़े युवक पर किया चाकू से हमला, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने दर्ज की केस

ABOUT THE AUTHOR

...view details