नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत उस्ता रोड पर जा रहे बाइक सवार युवक का गला चाइनीज मांझा से कट गया. आसपास मौजूद लोगों ने उसे शास्त्री पार्क के जग प्रवेश अस्पताल में दाखिल कराया जहां उसका इलाज किया जा रहा है. युवक की हालत गंभीर बतायी जा रही है.
उत्तर पूर्वी दिल्लीः चाइनीज मांझे की चपेट में आया बाइक सवार युवक, हालत गंभीर - दिल्ली चाइनीज मांझे की चपेट में आया बाइक सवार युवक
उत्तर पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत उस्ता रोड पर जा रहे बाइक सवार युवक का गला चाइनीज मांझा से कट गया. आसपास मौजूद लोगों ने उसे शास्त्री पार्क के जग प्रवेश अस्पताल में दाखिल कराया जहां उसका इलाज किया जा रहा है. युवक की हालत गंभीर बतायी जा रही है.
घायल युवक की पहचान अनवार के रूप में हुई है. अनवार ग्रेटर नोएडा का रहने वाला है और प्राइवेट नौकरी करता है. अनवार के मित्र ने बताया कि वह दिल्ली से सटे डीएलएफ इलाके में उससे मिलने आया था. वापस लौटते वक्त न्यू उस्मानपुर के पुस्ता रोड पर उसके गले में चाइनीज मांझा लिपट गया जिससे उसका गला कट गया. आसपास मौजूद लोगों ने उसे जग प्रवेश अस्पताल में दाखिल कराया है कि जहां उसका इलाज किया जा रहा है. उसके गले में कई टाके लगाने पड़े हैं.
इसे भी पढ़ेंःमहराैली: घर के सामने अपशब्द बोलने से मना करने पर महिला और उसके पोते को मारा चाकू
आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में चाइनीज मांझा प्रतिबंधित होने के बावजूद उससे पतंगे उड़ाई जा रही है. अक्सर लाेग इस मांझे का शिकार हो रहे हैं. कई लोगों की इससे जान भी जा चुकी है.