नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े कारोबारी के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया है. बंदूक की नोक पर लुटेरों ने कारोबारी से 5 लाख रुपया लूट कर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है, ताकि बदमाशों की पहचान हो सके.
उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी जॉय टिर्की ने बताया कि शुक्रवार तकरीबन 12 बजे नंद नगरी फ्लाईओवर पर शमशान घाट के पास कारोबारी से लूट की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पीड़ित कारोबारी नूर अली ने बताया कि वह दिल्ली के मंडोली गांव का रहने वाला है. वह एल्यूमीनियम पिघलाने का कारखाना चलाते हैं.