नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में कूड़ा फेंकने गई महिला के कान के कुंडल छीन कर बाइक सवार बदमाश फरार हो गया. यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. थाने से कुछ ही दूरी पर वारदात हुई. महिला मामूली रूप से घायल भी हुई और काफी डरी हुई है. पुलिस ने सीसीटीवी वीडियो वायरल होने के बाद मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है.
मामला गाजियाबाद के लोनी इलाके के अंकुर विहार थाना क्षेत्र का है. जहां पर थाने से कुछ ही दूरी पर वेद विहार कॉलोनी में घर के बाहर कूड़ा फेंक कर लौट रही महिला से कान के कुंडल छीन लिए गए. बदमाश बाइक पर आया था और वारदात अंजाम देकर फरार हो गया. इससे जुड़ा सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. घटना 20 जून की सुबह की है. इसके बाद महिला काफी डरी हुई है. महिला ने पुलिस को शिकायत दी है. पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच पड़ताल की जा रही है.