दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Youth Died in Delhi: बाइक सवारों ने बैटरी चोरी के शक में की युवक की पिटाई, इलाज के दौरान मौत

दिल्ली में बैटरी चोरी करने के शक में युवक की पिटाई करने का मामला सामने आया है. घटना में युवक की मौत हो गई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

Bike riders thrashed youth on suspicion
Bike riders thrashed youth on suspicion

By

Published : Apr 20, 2023, 11:48 AM IST

नई दिल्ली:उत्तरी दिल्ली के सदर बाजार थाना इलाके में लोगों ने बाइक से बैटरी चोरी के शक में युवक की पिटाई कर दी, जिसके बाद युवक की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. सदर बाजार थाना पुलिस ने चश्मदीद के बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि, सदर बाजार थाने की पुलिस को बुधवार को इलाके में चोरी के शक में एक युवक की पिटाई की सूचना मिली. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. मृतक का नाम इस्तेखार है, जिसके शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अब पुलिस चश्मदीद दोस्त मोहम्मद इरफान के बयान व सीसीटीवी के आधार पर मामले की पड़ताल में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें-Greater Noida Crime: पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार, महिला को कर रहा था ब्लैकमेल

इरफान ने बताया कि, वह और इस्तेखार दोनों ईदगाह गेट नंबर 1 के पास बैठे हुए थे. इस दौरान बाइक पर कुछ युवक आए जो उन पर बाइक की बैटरी चोरी होने का शक जताने लगे. इसपर दोनों ने बाइक से बैटरी चोरी की बात से जब इनकार किया तो उन लड़कों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. पिटाई के बाद इस्तेखार की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसे बाड़ा हिंदूराव अस्पताल में ले जाया गया. यहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और अस्पताल से ही पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें-Woman commits suicide in Noida: मानसिक तनाव के चलते महिला ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details