प्रगति मैदान टनल में हादसा नई दिल्ली: राजधानी के प्रगति मैदान टनल में हुए हादसे में एक 19 साल के युवक की दर्दनाक मौत हो गई है. युवक बाइक से जा रहा था, इसी दौरान उसकी बाइक डिवाइडर से टकराकर पलट गई. बताया जा रहा है कि इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. वहीं टनल में मोबाइल नेटवर्क न होने की वजह से पीसीआर कॉल करने में देरी हो गई. बाद में पुलिस पहुंची ने युवक को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
सोमवार को हुए दर्दनाक हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. मृतक युवक की पहचान 19 वर्षीय राजीव राय के रूप में हुई है. वह सोमवार रात मेरठ से लौट रहा था और उत्तम नगर स्थित अपने घर जा रहा था. पता चला है कि वह जसोला इलाके स्थित एक कंपनी में सर्विस इंजीनियर के रूप में कार्यरत था.
यह भी पढ़ें-Robbery Case Resolved: लूट के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, सीसीटीवी फुटेज आया सामने
बात अगर टनल के निर्माण की करें, तो इसे दिल्ली सरकार के पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट ने बनाया है, जिसका उद्घाटन खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. उद्घाटन के बाद से ही टनल में मोबाइल नेटवर्क की समस्या सामने आने लगी और लोगों ने टनल में मोबाइल नेटवर्क नहीं मिलने की शिकायत की. इसके बाद से टनल में मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है. इस काम का टेंडर भी दिया जा चुका है और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के अनुसार एक कंपनी ने यहां अपना नेटवर्क बूस्टर इंस्टॉल भी कर दिया है. इसके अलावा बाकि कंपनियां भी जल्द ही यहां नेटवर्क बूस्टर इंस्टॉल करने वाली हैं. उम्मीद है कि इसके बाद टनल में मोबाइल नेटवर्क की समस्या नहीं रहेगी.
यह भी पढ़ें-Samruddhi Expressway: मुंबई- नागपुर एक्सप्रेसवे पर पांच महीने में हुए सड़क हादसे में 39 लोगों की मौत