नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. पुलिस ने नाबालिग भांजी के साथ रेप के आरोप में मौसा को गिरफ्तार किया है.
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. पुलिस ने नाबालिग भांजी के साथ रेप के आरोप में मौसा को गिरफ्तार किया है.
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
मामले का खुलासा तब हुआ जब पेट दर्द की शिकायत के बाद किशोरी को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसके गर्भवती होने का पता चला. पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने आरोपी मौसा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
कई महीने से बना रहा था हवस का शिकार
किशोरी की गर्भवती होने की जानकारी अस्पताल ने पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोरी से पूछताछ की तो उसने आपबीती बताई. किशोरी ने खुलासा किया उसका मौसा कई महीने से उसके साथ रेप कर रहा है.
किशोरी अस्पताल में भर्ती
इस खुलासे के बाद पुलिस ने आरोपी रौशन ( 26) के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल किशोरी को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में दाखिल कराया गया है. पुलिस किशोरी की मां से संपर्क करने की कोशिश कर रही है.