नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर इलाके में किराए के मकान में रह रहे बिहार के एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मजदूर का शव मकान के छत से बरामद हुआ है. मृतक की पहचान 30 वर्षीय वीरेंद्र राम के तौर पर हुई है. वह मूल रूप से बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला था.
उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉक्टर जॉय टिर्की ने बताया कि ने बताया कि गुरुवार सुबह 9 बजे करावल नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शिव विहार के एक मकान की छत पर एक युवक की लाश मिलने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही करावल नगर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जांच के लिए क्राइम टीम और एफएसएल की टीम को बुलाया गया. मृतक के शरीर पर किसी तरीके के चोट के निशान नहीं मिले. उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है.
डीसीपी ने बताया कि जांच में पता चला है कि वह साथी लेबर के साथ मकान में रहता था और इलाके में मजदूरी का काम करता था. फिलहाल उसकी मौत की वजह साफ नहीं हो पाई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत की सही वजह का पता चल पाएगा. इसके साथ ही उसके साथ रहे रहे मजदूरों से पूछताछ की जा रही है. मृतक के परिवार वालों को सूचना दे दी गई है.
इसे भी पढ़ें:Delhi: प्रेम नगर में नाबालिग लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, घर में लटका मिला शव