पूर्वी दिल्ली के डीसीपी जसमीत सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान असलम, सुखविंदर और रूपेश उर्फ बंटी गुर्जर के रूप में हुई है. असलम इस गिरोह का सरगना है. बुधवार को सूचना मिली थी कि कुख्यात तस्कर असलम भारी संख्या में हथियारों की डिलीवरी देने लक्ष्मीनगर इलाके स्थित यमुना खादर के ठोकर नंबर 13 पहुचने वाला है.
सबको गिरफ्तार किया
पुख्ता सूचना पर प्रीत विहार एसीपी रोहित राजवीर सिंह के गाइडेंस में पुलिस ने यमुना खादर ठोकर नंबर 13 के आसपास ट्रैप लगाया. इस दौरान असलम वहां एक ऑटो से पहुंचा. असलम के पहुंचते ही वहां पहले से इंतजार कर रहे उसके साथी भी पहुंच गए. पुलिस ने असलम और उसके दोनों साथी को गिरफ्तार कर लिया. असलम के पास से 7 कट्टा, 4 पिस्टल, 52 कारतूस भी बरामद हुए हैं.