नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में खसरा के मामले में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में आम दिनों से ज्यादा बच्चों में खसरा के मामले सामने आए हैं. बढ़ते खसरा के मामले को लेकर ईटीवी भारत के संवाददाता ने चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय की निदेशक डॉ. उर्मिला से बातचीत की. डॉ. उर्मिला ने इस बात की पुष्टि की है कि दिल्ली में आम दिनों की तुलना में बच्चों में खसरा के मामले बढ़े हैं.
इस माह अब तक आए हैं 12 मामले :उन्होंने बताया कि उनके अस्पताल में हर माह में खसरा के 2 से 4 मामले आते थे, लेकिन इस माह यह बढ़कर 12 हो गया है. डॉ उर्मिला ने कहा कि मामले जरूर बढ़े हैं लेकिन स्थिति गंभीर नहीं है. सभी बच्चे स्वस्थ हैं. किसी को भी आईसीयू की जरूरत नहीं पड़ी है. डॉ उर्मिला का मानना है कि खसरा का मामला सामने आने की सबसे बड़ी वजह बच्चों में पूरी तरीके से वैक्सीनेशन नहीं कराना है.
ये भी पढ़ें :- अमिताभ बच्चन का नाम, फोटो, आवाज और इमेज का इस्तेमाल अब पडे़गा भारी, कोर्ट का बड़ा फैसला
सही तरीके से वैक्सीनेशन नहीं होने से बढ़े मामले :शुरुआत के कुछ महीने से बच्चों के परिजन वैक्सीनेशन के लिए गंभीर रहते हैं लेकिन उसके बाद कई परिजन वैक्सीनेशन नहीं कराते हैं और वैक्सीनेशन का डोज पूरा नहीं हो पाता है. डॉ उर्मिला का कहना है कि कोरोना महामारी भी इसकी एक वजह हो सकती है. कोरोनाकाल में बहुत से परिजन बच्चों का सही तरीके से वैक्सीनेशन नहीं करा पाए, इस वजह से भी खसरे के मामले बढ़े हैं.