दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

हिंडन एयरपोर्ट की सुरक्षा में बड़ी सेंध, बाउंड्री वॉल के पास 4 फीट गहरा गड्ढा कर सुरंग बनाने की कोशिश - डीसीपी शुभम पटेल

Security Laps On Hindon Airport: गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस और एयरपोर्ट की सुरक्षा में बड़ी सेंधमारी का मामला सामने आया है. हिंडन एयरपोर्ट की बाउंड्री वॉल के निचले हिस्से में एक 4 फीट का गहरा गड्ढा पाया गया है, जो देखने पर सुरंग जैसा प्रतीत हो रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

हिंडन एयरपोर्ट की सुरक्षा में बड़ी सेंध
हिंडन एयरपोर्ट की सुरक्षा में बड़ी सेंध

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 11, 2023, 3:24 PM IST

हिंडन एयरपोर्ट की सुरक्षा में बड़ी सेंध

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस और एयरपोर्ट की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश की गई है. बकायदा सुरंग खोदने की कोशिश का मामला सामने आया है. एक संदिग्ध गड्ढा पुलिस को मिला है. एयरफोर्स के अधिकारियों ने भी गड्ढे का जायजा लिया है. करीब 4 फीट गहरा गड्ढा है, जिसके माध्यम से सुरंग बनाने की कोशिश की गई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

मामला गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र का है, जिसके अंतर्गत हिंडन एयरपोर्ट और हिंडन फोर्स के आसपास की सुरक्षा आती है. पुलिस के मुताबिक, हिंडन एयरपोर्ट की बाउंड्री वॉल के निचले हिस्से में एक 4 फीट का गहरा गड्ढा पाया गया है, जो एक सुरंग जैसा है. मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई. गड्ढे को बंद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें :गाजियाबाद पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को किया गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

वहीं, एयरफोर्स को भी मामले की जानकारी मिल गई. एयरफोर्स के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. सवाल यह है कि किसने एयरपोर्ट में एंट्री के लिए इस गड्ढे नुमा सुरंग को बनाने की कोशिश की है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. एयरपोर्ट का यह हिस्सा एयरफोर्स के परिसर से भी कनेक्ट होता है. हिंडन एयरफोर्स की सुरक्षा चौक चौबंद रहती है.

हिंडन एयरफोर्स की दीवारों के आसपास ये लिखा भी है कि घुसपैठियों को गोली मार दी जाएगी. मगर यह गड्ढा कब किसने यहां पर खोदा. ये जांच का विषय है. आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा सीसीटीवी भी चेक किए गए हैं. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. अब उनके पकड़े जाने के बाद ही ये साफ हो पाएगा कि गड्ढा करने वालों की मंशा आखिर क्या है.

पहले भी कई बार गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स में अज्ञात लोगों को एंट्री करते अलग-अलग समय पर पकड़ा जा चुका है. मगर यह पहली बार है कि गड्ढा खोदकर अंदर घुसने की कोशिश की गई है. डीसीपी शुभम पटेल के मुताबिक, हिंडन एयरपोर्ट के बाहरी दीवार के पास एक इकबाल कॉलोनी है. वहां पर किसी व्यक्ति द्वारा बाउंड्री वॉल के पास एक गड्ढा करने की सूचना मिली.

सूचना के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया. यहां पर हिंडन एयरफोर्स के अधिकारी भी थे. यहां पर 4 फीट का गड्ढा बाउंड्री के पास हुआ है. इसके संबंध में एयरफोर्स के सुरक्षा अधिकारियों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. हर तरीके से मामले की जांच की जा रही है. आसपास के सीसीटीवी भी चेक किया जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें :गाजियाबाद में रिश्वत लेते सिपाही का वीडियो वायरल, मुकदमा दर्ज कर विभागीय जांच के आदेश

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details