नई दिल्ली:दिल्ली में वैसी ही लोगों को प्रदूषण की मार झेलनी पड़ रही है, वहीं प्रशासन अभी भी कई जगह फेल नजर आ रहा है. एक ऐसा ही मामला पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके से सामने आया है. यहां नहर किनारे झाड़ी में भीषण आग लग गई है. आग लगातार फैल रही है लेकिन प्रशासन बेखबर नजर आ रहा है.
गाजीपुर: झाड़ियों में लगी भयंकर आग, प्रशासन की आंखे बंद!
पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर में झाड़ियों में आग लग गई. ये कोई छोटी आग नहीं थी. लेकिन फिर भी प्रशासन ने इक पर कोई सुध नहीं ली. देखते ही देखते आग फैलती चली गई.
गाजीपुर में झाड़ियों में लगी भयंकर आग
चश्मदीदों ने की ईटीवी भारत से बातचीत
चश्मदीदों ने बताया कि आग की शुरुआत टेल्को फ्लाईओवर के पास नाले किनारे कूड़े और झाड़ी से हुई थी और आग लगातर फैल रही है. आग से आसपास के इलाके में धुंए का गुब्बार फैला रहा है लेकिन प्रशासन की आंखे अभी भी बंद है. काफी वक्त से आग लगातार फैल रही है लेकिन कोई इसे बुझाने नहीं पहुंचा है.