नई दिल्ली/नोएडा:यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट चल रहे भारतीय किसान यूनियन का धरना शुक्रवार को समाप्त हो गया. अधिकारियों से बातचीत के बाद किसानों ने धरना खत्म कर लिया. अधिकारियों ने 15 दिसंबर तक किसानों की सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है. किसानों के साथ बैठक में जिलाधिकारी व यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के सीईओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें.
15 दिसंबर तक मांगें पूरी करने का आश्वासन: गौतम बुद्ध नगर के किसान भारतीय किसान यूनियन के साथ अपनी मांगों को लेकर यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट पर धरना प्रदर्शन कर रहे थे. किसानों का यह धरना अनिश्चितकालीन था, जो दिन और रात चल रहा था. शुक्रवार को किसानों व प्रशासन और प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक हुई. कई घंटे चली बैठक के बाद मांगों पर अधिकारियों ने 15 दिसंबर तक सभी को पूरा करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि किसानों की सभी मांगों का जल्द समाधान कर दिया जाएगा.
इन मांगों को लेकर प्रदर्शन:भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पवन खटाना ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन की 65 सदस्य प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा व यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालिका अधिकारी अरुणवीर सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
मैराथन बैठक में किसानों ने 64% बढ़ा हुआ मुआवजा वितरण, 10% प्लॉट, यमुना एक्सप्रेसवे के आवासीय भूखंड, दनकौर इंटरचेंज का मुआवजा 3650 रुपए का वितरण, जनपद गौतम बुद्ध नगर के सर्किल रेट में वृद्धि एवं जेवर एयरपोर्ट की विस्थापन नीति में परिवर्तन जैसी मांगों को अधिकारियों के सामने रखा. इसमें विस्थापन किसानों को घर के बराबर प्लॉट, रोजगार भत्ते के नाम पर साढ़े पांच लाख रुपयों की धनराशि को बढ़ाकर 12 लाख रुपये करना और बेटों के प्लाट को पिता के प्लाट में न जोड़ना सहित अन्य समस्याएं शामिल रही.