नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में सेक्टर 49 थाने के बाहर भारतीय किसान यूनियन व सैकड़ों किसानों ने किसान नेता पवन खटाना व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने को लेकर आक्रोश जताते हुए शुक्रवार को धरना दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि नोएडा प्राधिकरण के बाहर धरने पर बैठे किसानों पर मुकदमे किए जा रहे हैं, ताकि धरना खत्म कराया जा सके.
इसके बाद पुलिस अधिकारी ने किसानों समझा बुझाकर शांत कराया और कहा कि मामले की निष्पक्ष रूप से जांच होगी. उनके आश्वासन देने के बाद कि किसानों ने धरना प्रदर्शन खत्म किया. दरअसल भारतीय किसान यूनियन के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पवन खटाना व सुभाष चौधरी सहित 10 लोगों पर संगीन धाराओं में नौ अक्टूबर को एफआईआर दर्ज की गई है. इसी को लेकर किसानों ने सेक्टर 49 थाने पर धरना दिया. प्रदर्शन कर रहे किसान थाने के अंदर न जा सकें, इसके लिए थाने के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल और बैरिकेडिंग लगाई गई थी.