दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

प्रियंका बोलीं- सबकुछ खरीद लिया, भाई को कभी नहीं खरीद पाएंगे, मोहब्बत की दुकान हर गांव में खुले

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान गाजियाबाद में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश की धरती पर भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत करते हुए मुझे बेहद गर्व हो रहा है. यात्रा में शामिल होने वाले प्रत्येक समर्थक पर मुझे गर्व है. तीन हजार किलोमीटर पैदल चलकर आज भारत यात्री उत्तर प्रदेश की धरती पर पहुंचे हैं. राहुल गांधी की तरफ इशारा करते हुए प्रियंका बोलीं- 'मुझे अपने बड़े भाई पर सबसे अधिक गर्व है.'

UP में भारत जोड़ो यात्रा
UP में भारत जोड़ो यात्रा

By

Published : Jan 3, 2023, 5:17 PM IST

Updated : Jan 3, 2023, 8:42 PM IST

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी

नई दिल्ली/गाजियाबाद:राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा तकरीबन 12:30 बजे गाजियाबाद के लोनी के रास्ते उत्तर प्रदेश में दाखिल हुई. यात्रा के लोनी पहुंचने से पहले ही स्वागत में हजारों की संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता लोनी पहुंच चुके थे. लोनी में भारत जोड़ो यात्रा तकरीबन 40 मिनट ठहरी. ठहराव के दौरान प्रदेश कांग्रेस द्वारा भारत जोड़ो यात्रा का झंडा उत्तर प्रदेश कांग्रेस को सौंपा गया. इस दौरान दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी को झंडा सौंपा. इस दौरान राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, सलमान खुर्शीद, राशिद अल्वी, आचार्य प्रमोद कृष्णम, जफर अली नक़वी, दिग्विजय सिंह समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे. जिसके बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश की धरती पर भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत करते हुए मुझे बेहद गर्व हो रहा है. यात्रा में शामिल होने वाले प्रत्येक समर्थक पर मुझे गर्व है. तीन हजार किलोमीटर पैदल चलकर आज भारत यात्री उत्तर प्रदेश की धरती पर पहुंचे हैं. राहुल गांधी की तरफ इशारा करते हुए प्रियंका गांधी बोली कि मुझे अपने बड़े भाई पर सबसे अधिक गर्व है. राहुल गांधी की छवि को खराब करने के लिए सत्ता में बैठी सरकार ने हजारों करोड़ रुपए खर्च किए, फिर भी मेरा बड़ा भाई सच्चाई से पीछे नहीं हटा. इनके पीछे एजेंसियां लगाई गईं, फिर भी मेरे भाई डरे नहीं. सब कुछ खरीद लिया गया लेकिन वह मेरे भाई को नहीं खरीद पाए और ना ही कभी खरीद पाएंगे. राहुल गांधी सत्य का कवच पहनकर चल रहे हैं. भगवान राहुल गांधी को सुरक्षित रखेगा.

प्रियंका गांधी ने कहा राहुल ने नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोली है. कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता से मैं कहना चाहती हूं कि इस दुकान की फ्रेंचाइजी देश के हर एक जिले, ब्लॉक, गांव और तहसील में खोलो. देश के कोने-कोने में मोहब्बत की दुकान दिखनी चाहिए. आज अगर देश में मोहब्बत की दुकानें नहीं खुलेंगी तो नफरत की राजनीति आगे बढ़ती रहेगी. आम जनता की समस्याओं का कभी समाधान नहीं होगा. महंगाई नहीं घट पाएगी. जब हम एकजुट होंगे तभी सरकार से अपना हक मांग पाएंगे. प्रियंका गांधी के संबोधन के बाद यात्रा ने प्रस्थान किया. मंच पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के बीच के प्रेम की झलक भी देखने को मिली. प्रियंका गांधी का हाथ अपनी गोद में रखकर राहुल गांधी बैठे दिखाई दिए. राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी को गले लगा कर प्यार भी किया.

ये भी पढ़ें :दिल्ली कंझावला केस: अंतिम संस्कार से पहले छावनी में तब्दील हुआ शमशान घाट, भीम आर्मी चीफ रावण परिजनों से मिले

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने मंच से संबोधन के दौरान कहा कि आज वे तमाम लोग यहां मौजूद हैं जिन्होंने मुश्किल दौर में भी कांग्रेस का साथ नहीं छोड़ा है. कांग्रेस में जाने कितने लोग आए और चले गए लेकिन आज कांग्रेस की वह फौज यहां खड़ी है. पीढ़ी दर पीढ़ी कांग्रेस के साथ खड़े रहेंगे. कांग्रेस ने भारत को ना टूटने देने का संकल्प लिया है. राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान 3000 किलोमीटर से अधिक चलकर कांग्रेस में नई जान डाल दी है. भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से राहुल गांधी ने देश को यह संदेश दिया है कि राजनीति से ऊपर उठकर भी लक्ष्य हुआ करते हैं. भारत को जो लोग तोड़ना चाहते हैं, उनका विरोध करते हुए भारत जोड़ने का नारा लेकर हम आगे बढ़ेंगे. चारों तरफ मोहब्बत का गीत गाते हुए मोहब्बत फैलाएंगे.


ये भी पढ़ें :दिल्ली कंझावला केसः मृतका के साथ थी उसकी सहेली, हादसे के पहले होटल में हुआ था झगड़ा

Last Updated : Jan 3, 2023, 8:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details