नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में विशाल नाम के युवक को गोली मारने के आरोपी मनीष डेढ़ा को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी की तलाशी में एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए.
डीसीपी संजय कुमार सेन ने बताया मनीष को भजनपुरा इलाके से उस वक़्त गिरफ्तार किया गया, जब वह महिंद्रा थार से जा रहा था. मनीष की तलाशी में एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. पूछताछ में मनीष ने खुलासा किया कि उसकी लंबे समय से पैसे को लेकर विशाल के साथ दुश्मनी थी. नवंबर 2020 में, विशाल ने मनीष डेढा पर गोली चलाई थी, जिसमें एफआईआर नंबर 653/2020 के तहत आईपीसी की धारा 307/341/34 और 27 आर्म्स एक्ट के तहत एक मामला दर्ज किया गया था. इसके साथ ही लव एंगल भी सामने आया.