दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: भजनपुरा पुलिस बुजुर्ग दंपत्ति की मदद के लिए आई आगे, एक कॉल पर लिया एक्शन - भजनपुरा डिवीजन एसीपी दिनेश कुमार शर्मा

लॉकडाउन के बीच दिल्ली की भजनपुरा पुलिस बुजुर्ग दंपति के लिए बेटे से भी बढ़कर साबित हुई. बुजुर्ग दंपत्ति के पास न तो राशन था और न ही पैसे और दवाईयां थी. ऐसे में पुलिस ने इनकी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया और उन्होंने पुलिस को अपना आशीर्वाद दिया.

bhajanpura police helped older couple they not have fration and medicine during lockdown
भजनपुरा पुलिस ने की बुजुर्ग दंपत्ति की मदद

By

Published : Apr 24, 2020, 3:14 PM IST

नई दिल्ली:लॉकडाउन के बीच पुलिस लोगों के लिए इंसानियत की मिसाल पेश कर रही है. कुछ ऐसा ही दिल्ली की भजनपुरा पुलिस ने किया. इस मुश्किल घड़ी में बुजुर्ग दंपत्ति के लिए पुलिस ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया. दरअसल बुजुर्ग दंपति के पास न तो अभी पैसे, राशन और दवाइयां थी. ऐसे में पुलिस ने इनकी सहायता की.

भजनपुरा पुलिस ने की बुजुर्ग दंपत्ति की मदद

भजनपुरा के एक किराए के मकान में बुजुर्ग दंपत्ति, 85 वर्ष के तेजपाल गर्ग और 75 वर्ष की बीना देवी रहते हैं. दोनों 6 महीने पहले करोल बाग से भजनपुरा रहने आए थे. अब लॉकडाउन के बीच न तो इनके पास पैसे थे और न ही राशन और दवाईयां थी और इनका एक बेटा बल्लभगढ़ में रहता है जो कि लॉकडाउन के चलते नहीं आ सकता था. ऐसे में इन्होंने पुलिस को कॉल कर अपनी आपबीती बताई.

इस कॉल के बाद भजनपुरा डिवीजन एसीपी दिनेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में थाना अध्यक्ष आर. एस. मीणा बुजुर्ग दंपत्ति के पास पहुंचे और उन्हें सबसे पहले मास्क दिया. इसके बाद दंपत्ति को पुलिस ने गाड़ी में बैठाकर करोल बाग स्थित बैंक से पैसे निकलवाएं और राशन मुहैया कराया. साथ ही करोल बाग से उन्हें दवाईयां भी दिलाई गई.

भजनपुरा पुलिस की इस काम के लिए बुजुर्ग दंपत्ति ने पुलिस को आशीर्वाद दिया और कहा कि आज हमारा बेटा भी इतनी मदद नहीं कर पाता, जितनी दिल्ली पुलिस ने की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details