नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली की भजनपुरा थाना पुलिस ने दो कुख्यात स्नैचर और एक रिसीवर को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक कंट्री मेड पिस्टल, कारतूस, दो बाइक और छह मोबाइल बरामद हुआ है.
डीसीपी संजय कुमार सेन ने बताया कि भजनपुरा थाना पुलिस की टीम को सूचना मिली थी कि कई स्नैचिंग और ऑटो लिफ्टिंग में शामिल बदमाश यमुना विहार के एमटीएनएल ग्राउंड के पास आने वाला हैं. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने ट्रैप लगाया और बाइक से पहुंचे दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. इनकी तलाशी में एक पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. बाइक की जांच करने पर खजूरी खास इलाके से चोरी की निकली.