दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर स्नैचर, रिसीवर भी गिरफ्तार - भजनपुरा पुलिस ने रिसिवर को किया गिरफ्तार

उत्तर पूर्वी दिल्ली की भजनपुरा थाना पुलिस ने दो स्नैचर शातिर स्नैचर और एक रिसीवर को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पिस्टल, कारतूस, बाइक और मोबाइल बरामद हुआ है.

bhajanpura
bhajanpura

By

Published : Dec 31, 2021, 12:48 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली की भजनपुरा थाना पुलिस ने दो कुख्यात स्नैचर और एक रिसीवर को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक कंट्री मेड पिस्टल, कारतूस, दो बाइक और छह मोबाइल बरामद हुआ है.

डीसीपी संजय कुमार सेन ने बताया कि भजनपुरा थाना पुलिस की टीम को सूचना मिली थी कि कई स्नैचिंग और ऑटो लिफ्टिंग में शामिल बदमाश यमुना विहार के एमटीएनएल ग्राउंड के पास आने वाला हैं. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने ट्रैप लगाया और बाइक से पहुंचे दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. इनकी तलाशी में एक पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. बाइक की जांच करने पर खजूरी खास इलाके से चोरी की निकली.

ये भी पढ़ें: वेस्ट जिले के स्पेशल स्टाफ ने दो साल के बच्चे को बचाया, मास्टर माइंड लड़की सहित चार गिरफ्तार

आरोपियों की पहचान जीशान और सलमान के रूप में हुई है. आरोपियों ने बताया कि चोरी और स्ननैचिंग का सामान असरूद्दीन को बेचा था, जिसके बाद पुलिस ने असरूद्दीन को भी गिरप्तार कर लिया है. सभी बदमाशों को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने एक दिन की रिमांड पर ले ली है. जीशान के खिलाफ पहले से चार मुकदमा दर्ज है, जबकि सलमान के खिलाफ आधा दर्जन मामले दर्ज है. असदुद्दीन के 13 मामले में शामिल होने का पता चला है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details