नई दिल्ली:भजनपुरा इलाके में एक ही परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या का खुलासा होने के बाद परिजनों को पुलिस की थ्योरी पर तो यकीन है लेकिन पोसटमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ भी संदिग्ध पाया गया तो परिजन मामले की जांच दोबारा से कराएंगे.
भजनपुरा: पांचों शवों का हुआ अंतिम संस्कार, परिजनों ने जताया पुलिस पर भरोसा - funeral
भजनपुरा में 5 लोगों की हत्या के मामले में परिजनों ने संतोष जताया है. पोसटमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अगर परिजनों को कुछ भी संदिग्ध लगा तो वे मामले की दोबारा से जांच करवाएंगे.
शवों का किया गया अंतिम संस्कार
शुक्रवार को पांचो शवों को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनों के हवाले कर दिया. जिनका दिल्ली में ही अंतिम संस्कार किया गया.
गौरतलब है कि भजनपुरा की गली नंबर 10 में रहने वाले शंभू चौधरी और उनके परिवार की उन्हीं के घर में बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. हत्या का आरोप शंभू के रिश्तेदार महेश पर लगा है. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.