दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: शादी समारोह में बिन बुलाए मेहमानों से सावधान, चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद - शादी समारोह में बिन बुलाए मेहमानों से सावधान

गाजियाबाद में सगाई समारोह में रस्म अदायगी का कार्यक्रम चल रहा था. इस दौरान एक चोर ने दूल्हे के पिता का बैग चोरी कर लिया और फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है.

शादी और सगाई समारोह में चोरी करने वाला गैंग हुआ सक्रिय
शादी और सगाई समारोह में चोरी करने वाला गैंग हुआ सक्रिय

By

Published : Jan 31, 2023, 1:56 PM IST

गाजियाबाद में चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद

नई दिल्ली/गाजियाबाद: आए दिन गाजियाबाद से चोरी की खबरें सामने आते रहती है, लेकिन इस बार मामला कुछ अलग है. दरअसल एक शादी समारोह में सूट-बूट पहनकर चोर भी शामिल हो गया और मौका मिलते ही समारोह से कीमती सामान पर हाथ साफ कर फरार हो गया. चोर की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके बाद चोर की तलाश की जा रही है. ऐसे में लोगों को अब सचेत रहने की जरूरत है.

ताजा मामला गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र के अकबरपुर बहरामपुर का है. यहां पर एक सगाई समारोह से चोरी का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. यह घटना 28 जनवरी की बताई जा रही है. पुलिस को शिकायत मिली थी कि एक शादी समारोह में दूल्हे के पिता का बैग चोरी हो गया, जिसमें लाखों रुपये की नकदी और कीमती उपहार थे. पुलिस ने घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी को खंगाला तो चोर की करतूत सामने आई. वीडियों में एक लड़के को बैग चोरी करके ले जाते हुए देखा जा सकता है. यह लड़का मेहमानों जैसे कपड़े पहनकर सगाई समारोह में शामिल हुआ था.

ये भी पढ़े:दिल्ली के पश्चिम विहार में ऑफिस से घर लौट रही महिला की बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या

क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने में दूल्हे के पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. बता दें पिछले साल भी इसी तरह से गाजियाबाद में सगाई समारोह से चोरी की खबरें सामने आई थी. अब फिर से उसी पुराने तरीके से वारदात को अंजाम दिया गया है. लोग आयोजनों में एक तरफ जहां एक-दूसरे की खुशी में शरीक होने आते हैं, वहीं दूसरी तरफ उनकी खुशियों में सेंध लगाने के लिए चोर भी शामिल हो रहे है. ऐसे में इन शातिर चोरों से सतर्क रहने की जरूरत है.

ये भी पढ़े:नोएडा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दबोचे 4 शातिर चोर

ABOUT THE AUTHOR

...view details